🎵मेरे सरकार आए हैं🎵
🙏 गायक: डीसी मदाना
🎼 संगीत: सुभाष जेना
विवरण:
डीसी मदाना द्वारा गाया गया भजन मेरे सरकार आए है भगवान के प्रति गहरी श्रद्धा और भक्ति का प्रकट करता है। इस भजन में घर को गुलशन और कुटिया को दुल्हन जैसा सजाने की बात की गई है, जैसे ही भगवान का आगमन होता है। प्रेम की गंगा बहाते हुए यह भजन भक्तों को सुकून और आशीर्वाद का अहसास कराता है। 'मेरे सरकार आए है' भजन आपके दिल में शांति और प्रेम का संचार करेगा। भगवान की कृपा से हर एक दिन खूबसूरत हो जाए।
गीत के बोल:
सजा दो घर को गुलशन सा,
सजा दो घर को गुलशन सा,
मेरे सरकार आए है,
सजा दो घर को गुलशन सा,
मेरे सरकार आए है,
मेरे सरकार आए है,
मेरे सरकार आए है,
मेरे सरकार आए है,
मेरे सरकार आए है,
मेरे सरकार आए है,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
मेरे सरकार आए है,
सजा दो घर को गुलशन सा,
मेरे सरकार आए है....
पखारो इनके चरणों को,
बहा कर प्रेम की गंगा,
पखारो इनके चरणों को,
बहा कर प्रेम की गंगा,
पखारो इनके चरणों को,
बहा कर प्रेम की गंगा,
पखारो इनके चरणों को,
बहा कर प्रेम की गंगा,
बहा कर प्रेम की गंगा,
बिछा दो अपनी पलको को,
बिछा दो अपनी पलको को,
मेरे सरकार आए है,
सजा दो घर को गुलशन सा,
मेरे सरकार आए है....
सरकार आ गए है,
मेरे गरीब खाने में,
सरकार आ गए है,
मेरे गरीब खाने में,
आया है दिल को सकून,
उनके करीब आने में,
आया है दिल को सकून,
उनके करीब आने में...
मुदत से प्यासी आखियो को,
मिला आज वो सागर,
मुदत से प्यासी आखियो को,
मिला आज वो सागर,
भटका था जिसको,
पाने की खातिर इस ज़माने में,
भटका था जिसको,
पाने की खातिर इस ज़माने में...
उमड़ आई मेरी आंखे,
देख कर अपने बाबा को,
उमड़ आई मेरी आंखे,
देख कर अपने बाबा को,
उमड़ आई मेरी आंखे,
देख कर अपने बाबा को,
उमड़ आई मेरी आंखे,
देख कर अपने बाबा को,
देख कर अपने बाबा को,
हुई रोशन मेरी गलियां,
हुई रोशन मेरी गलियां,
मेरे सरकार आए है,
सजा दो घर को गुलशन सा,
मेरे सरकार आए है...
तुम आकर फिर नहीं जाना,
मेरी इस सुनी दुनिया से,
तुम आकर फिर नहीं जाना,
मेरी इस सुनी दुनिया से,
तुम आकर फिर नहीं जाना,
मेरी इस सुनी दुनिया से,
कहु हर दम यही सबसे,
मेरे सरकार आए है...
सजा दो घर को गुलशन सा,
मेरे सरकार आए है,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
मेरे सरकार आए है,
सजा दो घर को गुलशन सा,
मेरे सरकार आए है...
Credit Details :
Song: Mere Sarkar Aaye Hai
Singer: DC Madana
Music: Subhash Jena
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।