मेरे नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा,
तेरे नाम की है झोली तेरे नाम का गुजारा,
रुठा अच्छा नहीं लागे मेरा केदारा,
निकला हूं आज मेरा भोला मनाने,
तेरे पहाड़ों पे मैं धोरा धरती से आया,
तुझको मनाने भोलेनाथ,
मेरें नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा.....
बहती गंगा से लाया भर के कमंडल,
तुझको नहलाने भोलेनाथ,
गंगा की धार से पूछा किधर केदारा,
रहता कहां है मेरा नाथ,
नीलकंठ के दर्शन करके केदारा,
पहुंचा हूं सुन ले भोले नाथ,
ऊंचे पहाड़ों वाले पैरों में पड़ गए छाले,
आया मनाने तुझको नाथ,
मेरें नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा.....
दिन भर मैं भोले तेरी भांग रगडुंगा डमरु बजाऊं तेरे साथ,
मेरी ये दुनिया सारी दुनिया को दे दे,
मुझको मिले बस तेरा साथ,
स्वर्ग से प्यारा लागे मुझको केदारा,
चरणों में रख ले भोले नाथ,
सिर पर चंदा चमकारा उस पर गंगा की धारा,
तुझसा ना कोई प्यारा नाथ,
मेरें नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा.....
मेरे नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा,
तेरे नाम की है जोली तेरे नाम का गुजारा,
रुठा अच्छा नहीं लागे मेरा केदारा,
निकला हूं आज मेरा भोला मनाने,
तेरे पहाड़ों पे मैं धोरा धरती से आया,
तुझको मनाने भोलेनाथ,
मेरें नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा.....
Credit Details :
Song: Mere Nath Kedara
Singer: Chotu Singh Rawna
Lyrics: Chotu Singh Rawna
Music: Parmen
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।