🎵मेरे सर पे मटकी दूध की🎵
🙏 गायक: चेतना
🎼 संगीत: सोहनलाल
विवरण:
मेरे सिर पे मटकी दूध की भजन में एक सच्चे भक्त की भोलेनाथ के प्रति श्रद्धा और समर्पण को दर्शाया गया है। चेतना की मधुर आवाज़ इस भजन को और भी भावपूर्ण बनाती है। इसमें एक जोगण के रूप में शिव की सेवा और भक्ति की भावना को बहुत सुंदरता से प्रस्तुत किया गया है। इस भजन के बोल आपके दिल को छू जाएंगे और भगवान शिव के प्रति भक्ति को जागृत करेंगे। अवश्य पढ़ें और आनंद लें।
गीत के बोल:
मेरे सिर पे मटकी दूध की,
भोले को नहावन जाऊँ,
मैं जोगण शिव के नाम की।।
मेरे शिव के शीश पे, चंदा है,
और जटा पे धारी गंगा,
मैं जोगण शिव के नाम की,
भोले को नहावन जाऊँ,
मैं जोगण शिव के नाम की।।
मेरे सिर पे मटकी दूध की,
भोले को नहावन जाऊँ,
मैं जोगण शिव के नाम की।।
रै मन्ने जोगण रूप बणाया है,
लगी शिव दर्शन की आस,
मैं जोगण शिव के नाम की,
भोले को नहावन जाऊँ,
मैं जोगण शिव के नाम की
हाँ, मेरे मन में रटन शुबह शाम की,
भोले शंकर का लगाऊँ ध्यान,
मैं जोगण शिव के नाम की,
भोले को नहावन जाऊँ,
मैं जोगण शिव के नाम की
हाँ, भोले से नाता जोड़ के,
मैं तो भव सागर तर जाऊँ,
मैं जोगण शिव के नाम की,
भोले को नहावन जाऊँ,
मैं जोगण शिव के नाम की
इस जग के बंधन तोड़ के,
भोले के द्वारे जाऊँ,
मैं जोगण शिव के नाम की,
भोले को नहावन जाऊँ,
मैं जोगण शिव के नाम की,
भोले को नहावन जाऊँ,
मैं जोगण शिव के नाम की
Credit Details :
Song: Mere Sir Pe Matki Doodh Ki
Singer: Chetna
Lyrics: Vishesh
Music: Sohanlal
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।