Current Date: 16 Apr, 2025
YouTube Video Thumbnail

भोले बाबा को चढ़ गयी भांग - Shiv Ratri Bhajan - Shiv Bhajan 2021

- Chanchal Banjara


🎵भोले बाबा को चढ़ गई भांग🎵

🙏 गायक: चंचल बंजारा
🎼 संगीत: सोनोटेक

विवरण:
भोले बाबा को चढ़ गई भांग एक मस्ती भरा भजन है जिसमें चंचल बंजारा जी की आवाज़ में भोलेनाथ की भांग वाली मस्ती और गोरा जी की हरी-हरी मेहँदी का सुंदर चित्रण है। यह भजन शिव विवाह की रसभरी झलक दिखाता है, जहाँ प्रेम, श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत मेल है। गीत के बोल मन को भाते हैं और भक्ति को प्रकट करते हैं। इस भजन को सुनें और भोलेनाथ की अलौकिक मस्ती का आनंद लें।

गीत के बोल:
शिव शंकर चले केलाश बुंदिया पड़ने लगी
गोरा जी ने बो दई हरी हरी मेहँदी,
भोले बाबा ने बो दई भांग बुंदिया पड़ने लगी

अरे गोरा जी की पक गई हरी हरी मेहँदी
भोले बाबा की पक गई भांग बुंदिया पड़ने लगी

गोरा जी ने सींच लई हरी हरी मेहँदी,
भोले बाबा ने सींच लई भांग बुंदिया पड़ने लगी

गोरा जी की रच गई हरी हरी मेहँदी
भोले बाबा को चढ़ गई भांग बुंदिया पड़ने लगी

Credit Details :

Song: Bhole Baba Ko Chadh Gayi Bhaang
Singer: Chanchal Banjara
Music: Sonotek

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।