🎵शिवरात्रि - डम डम डमरू बाजे🎵
🙏 गायक: आशुतोष प्रतिहस्त
🎼 संगीत: रिकी टी गिफ्टरूलर
विवरण:
शिवरात्रि के पावन अवसर पर गाया गया भव्य भजन डम डम डमरू भगवान शिव की महिमा और उनके भक्तों की श्रद्धा को व्यक्त करता है। इस भजन में आशुतोष प्रत्याहस्त ने शिव के नृत्य, डमरू की आवाज़ और भस्म से सजे भोलेनाथ का चित्रण किया है। डम डम डमरू भजन में शिव के भक्तों की आराधना और शिव के प्रति असीम श्रद्धा का गहरा अहसास होता है। इस खास अवसर पर भगवान शिव की कृपा पाने के लिए इस भजन का आनंद लें।
गीत के बोल:
ऐसी लागी लगन है तेरे नाम की,
बाबा लागी लगन है तेरे नाम की,
कोई पागल बुलाए तो मैं क्या कारू,
ऐसी लागी लगन है तेरे नाम की,
बाबा लागी लगन है तेरे नाम की….
तेरे चेहरे का तेज शंकर जी निराला है,
शीश के चांद में तेरे नूर का उजाला है,
तेरी जाटो से बहती जो गंगा की धारा है,
उसी के पवन जल ने सारे जग को तारा है,
जबसे बाबा मेरे दिल को तू भा गया,
कोई मुझको न भये तो मैं कारू,
ऐसी लागी लगन है तेरे नाम की,
कोई पागल बुलाए तो मुझे क्या कारू,
बाबा लागी लगन है तेरे नाम की.......
तेरी जटाओं का छोटा सा में एक बाल हूं,
साथ तेरे होने भोलेनाथ बेमिसाल हूं,
हाथ महाकाल तेरा थाम लिया दर कैसा,
तेरा ही भक्त तेरा चेला तेरा लाल हूं,
देखकर तुझको मुझको हाँ चैन आ गया,
कोई बेचन रहता है तो क्या कारू,
ऐसी लागी लगन है तेरे नाम की,
बाबा लागी लगन है तेरे नाम की,
बाबा लागी लगन है तेरे नाम की,
कोई पागल बुलाए तो मैं क्या कारू,
बाबा लागी लगन है तेरे नाम की…….
Credit Details :
Song: Dam Dam Damru Baaje
Singer: Ashutosh Pratihast
Lyrics: Ashutosh Pratihast
Music: Ricky T GiftRuler
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।