Current Date: 26 Feb, 2025
YouTube Video Thumbnail

Saanso Ki Mala Pe Simru Main Shiv Ka Naam

- Ashok Bhayani


🎵सांसों की माला पे सिमरू मैं शिव का नाम🎵

🙏 गायक: अशोक भयानी

विवरण:
जय शिव शम्भू! इस भव्य भक्ति गीत 'सांसों की माला पे, सिमरु मैं शिव का नाम' में अशोक भयानी जी ने अपनी मधुर आवाज से भगवान शिव की भक्ति और प्रेम को व्यक्त किया है। गीत में शिवजी के चरणों में समर्पण, प्रेम पियाला और जीवन की असल पहचान का सुंदर चित्रण है।

यह गीत हमें दुनियादारी से परे जाकर शिव के नाम में रमने और उनके आशीर्वाद से जीवन को सहज बनाने की प्रेरणा देता है। शिवजी की माला जपते हुए जीवन की सच्चाई का अहसास कराता है।

गीत के बोल:
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम,
अब तो दुनियादारी से है,
मेरा क्या काम....

शिव के रंग में ऐसी डूबा,
बन गया एक ही रूप,
शिव की माला जपते जपते,
हो गयी सुबह श्याम,
सांसो की माला पे.....

शिवजी मेरे दिल में बसे है,
संग रहे दिन रात,
अपने मन की मै जानू ,
सब के मन की राम,
सांसो की माला पे....

शिवजी मेरे अंतरयामी,
शिवजी मेरे स्वामी,
शिवजी के चरणों में अर्पण,
ये जीवन तमाम,
सांसो की माला पे....

प्रेम पियाला जबसे पिया है,
जी का है ये हाल,
अंगारों पे नींद आ जाए,
और कांटो पे आराम,
सांसो की माला पे....

सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम,
अब तो दुनियादारी से है,
मेरा क्या काम,
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम.....

Credit Details :

Song: Saanso Ki Mala Pe Simru Main Shiv Ka Naam
Singer: Ashok Bhayani

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।