Current Date: 16 Apr, 2025
YouTube Video Thumbnail

शिवरात्रि भजन - गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई - Gora Teri Shadi Shankar Se Ho Gayi - Shiv Gora Bhajan

- Arti


🎵गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई🎵

🙏 गायक: आरती
🎼 संगीत: राजेश बागड़ी

विवरण:
भक्ति से ओत-प्रोत भजन गोरा तेरी शादी शंकर से हो गई में आर्टी जी की मधुर आवाज़ में शंकर और पार्वती की शादी का खूबसूरत वर्णन किया गया है। इस भजन में गंगा-यमुना की विशालता, चांद-सूरज का महत्व और भोलेनाथ के डमरू और त्रिशूल का संदेश है। इस भजन को सुनकर मन को शांति मिलती है और एक दिव्य अनुभव होता है। इस भक्ति गीत को सुनें और अपने जीवन में आशीर्वाद और शांति का अनुभव करें।

गीत के बोल:
आसमान से फूलो की बरसात हो गई
गोरा तेरी शादी शंकर से हो गई
नील कंठ पे फूलो की बरसात हो गई
मैया जी की शादी भोले से हो गई

गंगा कहे मैं बड़ी यमुना कहे मैं बड़ी
काहे की बड़ी वो तेरी जटा में पड़ी
गोरा तेरी शादी शंकर से हो गई

चंदा काहे मैं बड़ा सूरज कहे मैं बड़ा
कहे के बड़े वो तेरे माथे पे सजे
डम डम डमरू मेरे बाबा के बजे

डमरू कहे मैं बड़ा तिरशूल कहे मैं बड़ा
कहे के बड़े वो तेरे हाथो में पड़े
दर्शन देदो बाबा तेरे द्वारे हम खड़े

Credit Details :

Song: Gaura Teri Shadi Shanker Se Ho Gai
Singer: Arti
Lyrics: Traditional
Music: Rajesh Bagdi

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।