आसमान से फूलो की बरसात हो गई
गोरा तेरी शादी शंकर से हो गई
नील कंठ पे फूलो की बरसात हो गई
मैया जी की शादी भोले से हो गई
गंगा कहे मैं बड़ी यमुना कहे मैं बड़ी
काहे की बड़ी वो तेरी जटा में पड़ी
गोरा तेरी शादी शंकर से हो गई
चंदा काहे मैं बड़ा सूरज कहे मैं बड़ा
कहे के बड़े वो तेरे माथे पे सजे
डम डम डमरू मेरे बाबा के बजे
डमरू कहे मैं बड़ा तिरशूल कहे मैं बड़ा
कहे के बड़े वो तेरे हाथो में पड़े
दर्शन देदो बाबा तेरे द्वारे हम खड़े
Credit Details :
Song: Gaura Teri Shadi Shanker Se Ho Gai
Singer: Arti
Lyrics: Traditional
Music: Rajesh Bagdi
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।