Current Date: 19 Apr, 2025
YouTube Video Thumbnail

Bholenath - Official Music Video - Shiv Bhajan - Har Har Mahadev

- Anusufi


🎵भोलेनाथ🎵

🙏 गायक: अनुसुफी
🎼 संगीत: अनुसुफी

विवरण:
भोलेनाथ भजन में अनुसूफी की मधुर आवाज़ और दिल को छू लेने वाले बोलों के साथ, शिव भक्ति की गहराई को महसूस कीजिए। यह भजन उस भक्त की पुकार है जो अपने प्रभु महादेव के दर्शनों की अभिलाषा रखता है। जीवन की हर राह पर, हर अंधकार में, वह बस भोले बाबा का नाम लेता है। शिव की कृपा पाने की इस आत्मिक यात्रा में, यह गीत एक प्रकाश की तरह है। सुनिए, जुड़िए और भाव विभोर हो जाइए - हर हर महादेव!

गीत के बोल:
सबके दिलो में तूँ, छाया है देवा,
हम सब पुकारे, तुझे महादेवा ll
भोले बाबा जी...
आना है तेरे, द्वार अभी !!!

इस जीवन पथ पर, शाम सवेरे,
छाए हैं घोर अँधेरे l
ओ शँकर मेरे, ओ शँभू मेरे,
कब होंगे दर्शन तेरे ll
प्राण जाएंगे जब, मेरे तन से देवा,
मेरे मन में, होगा सिर्फ महाँदेवा,
भोले बाबा जी...
आना है तेरे, द्वार अभी ll

तुम जल थल में, तुम अम्बर में
तुम लहर लहर में, महाँदेवा l
मेरी नस नस में, मेरे रग रग में,
तुम कहाँ नहीं हो, महाँदेवा...आ ll
अपने भक्तों की, एक आस बस, तूँ ही है देवा,
हम सब, पुकारे तुझे महाँदेवा l
भोले बाबा जी...
आना है तेरे, द्वार अभी ll

तूँ ही मेरा कर्ता है, तूँ ही मेरा धर्ता है,
तूँ ही मेरा, नाथ देवा ll
सृष्टि के दाता, तुम ही हो प्रभु,
थोड़ी कृपा, मुझपे भी बरसा दो न l
खाली झोली ले के, आया तेरे दर पे,
भर दो झोली, मेरी है तमन्ना ll
ओह मेरे भोला, मेरा मन है डोला,
तेरे भजनों की धुन में,
जय शँकर देवा, जय शँभू देवा,
बस जा तूँ, मेरे मन में ll
( बचपन से ही , शिव की अनुभूति,
मेरा एक लक्ष्य था, पर अब जाकर,
महसूस हुआ कि, शिव तो परमशक्ति है,
जो कि बचपन से ही, हर मनुष्य के अंदर,
विराजमान है )
हर हर हर हर महाँदेव शिव शँभू !

Credit Details :

Song: Bholenath
Singer: Anusufi
Lyrics: Anusufi
Music: Anusufi

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।