Current Date: 19 Apr, 2025
YouTube Video Thumbnail

सुबह सुबह तू निस दिन - Subah Subah Tu Nis Din - Morning Shiv Bhajan - Shiv Jogi Matwala

- Anuradha Paudwal


🎵सुबह-सुबह तू निस दिन🎵

🙏 गायक: अनुराधा पौडवाल
🎼 संगीत: दास पवन शर्मा

विवरण:
सुबह सुबह तू निस दिन एक प्रेरणादायक और आध्यात्मिक भजन है जिसे स्वर कोकिला अनुराधा पौड़वाल ने अपनी मधुर आवाज़ में गाया है। यह भजन शिव भक्ति की शक्ति, मोक्ष का मार्ग और जीवन के संकंटों से मुक्ति का संदेश देता है। शिव नाम के जाप से कैसे बिगड़े काम भी बन सकते हैं, यह भजन खूबसूरती से समझाता है। हर शिव भक्त के लिए यह भजन एक मार्गदर्शक की तरह है। इसे सुनें और जीवन में शिव भक्ति को अपनाएं।

गीत के बोल:
सुबह सुबह तू निस दिन जाया कर शिव् के मंदिर
सुबह सुबह तू उठ के निस दिन शिव के मंदिर जाया कर
जब जपेगा शिव का नाम तेरे बनेगे बिगडे काम
जब जपेगा शिव का नाम तेरे बन जायेगे सारे काम

शिव भजनामृत पीने वाला जग में अमर हो जाए
महाकाल के भगतो को काल का बेह न सताये
शिव भगती की गंगा में तू लगा ले घोटे सुबहो शाम
जब जपेगा शिव का नाम तेरे बनेगे बिगडे काम

शिव सुमिरन बिन मुकत न होगा जन्मो के बंधन से
मोक्श भी दे देंगे शम्भु ध्यान लगा ले मन से
काम करेंगे शिव अपना तू किये जा बंदे अपना काम
जब जपेगा शिव का नाम तेरे बनेगे बिगडे काम

अनुरादा के जैसा जिस दिन तू शिव का हो जाएगा
मिल जायेगे शिव तुझको तू शिव में खो जाएगा
तेरी आत्मा बन जायेगी अविनाशी का पावन धाम
जब जपेगा शिव का नाम तेरे बनेगे बिगडे काम

Credit Details :

Song: Subah Subah Tu Nis Din
Singer: Anuradha Paudwal
Music Director: Das Pawan Sharma
Lyrics: Ravi Chopra

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।