🎵इन आँखों में सूरत है तेरी🎵
🙏 गायक: अनुराधा पौडवाल
🎼 संगीत: दिलीप सेन-समीर सेन
विवरण:
इन आँखों में सूरत है तेरी एक दिव्य भजन है, जिसे स्वर दिया है अनुराधा पौडवाल और बबला मेहता ने। इस भजन में भोलेनाथ की भक्ति, उनकी मूरत, उनकी महिमा और उनके रूप का भावपूर्ण वर्णन किया गया है। हर पंक्ति शिव भक्ति की गहराई को दर्शाती है। यह भजन श्रोताओं को अध्यात्मिक ऊर्जा से भर देता है और उन्हें ईश्वर से जोड़ता है। अगर आप शिव भक्त हैं, तो यह भजन आपके मन को अवश्य ही शांति प्रदान करेगा।
गीत के बोल:
इन आँखों में सूरत है तेरी मन मन्दिर में मूरत है तेरी
होठो पे है नाम तेरा सांसो में तू है वसा सुन अविनाशी सुन केलाशी
सुन गोरी के भोले पिया
तरीन त्रिगारी तू है तू नील कंठ कहलाये,
पेहनेसर्प की माला और अंग भभूति लगाये
पी के भंग प्याले वर दे डाले ओ गोरी के भोले पिया
इन आँखों में सूरत है तेरी मन मन्दिर में मूरत है तेरी
तू है सब का दाता तू है सब का पालनहारा
तेरी दया का भगवन ना ता है न कोई किनारा
रूप कही छाया सब तेरी है माया ओ गोरी के भोले पिया
इन आँखों में सूरत है तेरी मन मन्दिर में मूरत है तेरी
Credit Details :
Song: In Aankhon Mein Surat Hai Teri
Singer: Anuradha Paudwal, Babla Mehta
Music Director: Dilip Sen-Sameer Sen
Lyricist: Mahendra Dehlvi
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।