🎵एक मस्त नज़र डाली मस्ताना बाना डाला🎵
🙏 गायक: अंकित गुरु
🎼 संगीत: कृष्णा पवार
विवरण:
एक मस्त नजर डाली भजन को अंकित गुरु जी ने अपनी प्रभावशाली आवाज में गाया है। इस भजन में महाकाल की कृपा का वर्णन किया गया है, जो अपने भक्तों को अपनी एक नजर से दीवाना बना देते हैं। यह भजन महाकाल के अद्वितीय आशीर्वाद और उनके भक्तों पर दी गई कृपा को दर्शाता है। महाकाल अपने भक्तों को अमृत देते हैं और उन्हें अपने आशीर्वाद से सुखी करते हैं। इस भजन में महाकाल के प्रति असीम श्रद्धा और भक्ति का अनुभव होता है।
गीत के बोल:
व्याघंबरम भस्मामबरम,
जटा जूट लिबास,
आसान जमाए बैठे है,
कृपा सिंधु कैलाश ।
भोले ने जिसे चाहा,
दीवाना बना डाला,
एक मस्त नजर डाली,
मस्ताना बना डाला,
महाकाल ने भक्तो को,
दीवाना बना डाला....
अकाल मृत्यु वो मरे,
जो काम करे चांडाल का,
काल उसका क्या बिगाड़े,
जो भक्त हो महाकाल का ।
भोलें ने जिसे चाहा,
दीवाना बना डाला,
एक मस्त नजर डाली,
मस्ताना बना डाला,
महाकाल ने भक्तो को,
दीवाना बना डाला....
भोले ने अपने भगतो को,
क्या कुछ नहीं दिया,
जो मांगा फल भक्तो ने,
प्रभु तुमने दान किया,
खुद पीते है जहर का प्याला,
मेरे भोले नाथ,
और भक्तो को अपने बाबा ने,
अमृत दान दिया ।
भोलें ने जिसे चाहा,
दीवाना बना डाला,
एक मस्त नजर डाली,
मस्ताना बना डाला,
महाकाल ने भक्तो को,
दीवाना बना डाला....
एक बिलिपत्रम एक पुष्पम,
एक लोटा जल की धार,
दयालु रीझ कर देते है,
चंद्र मौली फल चार ।
महाकाल के दर 'अंकित',
भक्तो की भीड़ लगी देखी,
हर एक की झोली,
बाबा के दर पर भरी देखी,
भोलें ने जिसे चाहा,
दीवाना बना डाला,
एक मस्त नजर डाली,
मस्ताना बना डाला,
महाकाल ने भक्तो को,
दीवाना बना डाला....
Credit Details :
Song: Ek Mast Nazar Dali Mastana Bana Dala
Singer: Ankit Guru
Music: Krishna Pawar
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।