Current Date: 19 Apr, 2025
YouTube Video Thumbnail

सोमवार स्पेशल भजन - शिव शंकर भोले कैलाशी तेरे दरश को अंखिया है प्यासी - Shiv Bhajan

- Anjali Jain


🎵शिव शंकर भोले कैलाशी🎵

🙏 गायक: अंजलि जैन
🎼 संगीत: देवेन्द्र देव

विवरण:
शिव शँकर भोले कैलाशी भजन में अंजली जैन की भव्य आवाज़ और समर्पण से भगवान शिव की महिमा का गान किया गया है। इस भजन में भगवान शिव के दर्शन की लालसा, उनके प्रति श्रद्धा और भक्ति को व्यक्त किया गया है। गंगा की धारा और चंद्रमा की छटा के साथ, यह भजन शिव के अद्वितीय रूप को प्रकट करता है। भोलेनाथ की भक्ति में रमी यह गीत, उनके प्रति भक्तों की अपार श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक है। जय शिव शंकर।

गीत के बोल:
शिव शँकर भोले, कैलाशी,
तेरे दर्श को अख्खियाँ, हैं प्यासी ll

तेरी जटा विच, गंगा धारा,
माथे पर सोहे, चंदा प्यारा l
प्रभु तूँ सब जग से, है न्यारा,
मेरे भोलेनाथ घट, घट वासी.....
शिव शँकर भोले..........

देवों के देव, महाँदेव हो तुम,
सब की नईया के, खेव हो तुम l
हो सब से बड़े प्रभु, दानी तुम,
दुनियाँ तेरे चरनो, की दासी.....
शिव शँकर भोले..........

एक वार तो दर्शन, दे जाना,
ये मन हैं मेरा प्रभु, दीवाना l
कोई करना नहीं, बहाना तुम,
मेरे दीन दयाला, अविनाशी.....
शिव शँकर भोले..........

मैं दर्श दीवानी, तेरी हूँ,
संकट ने प्रभु जी, घेरी हूँ l
ढूँढा रामेश्वर, और काशी,
शिव शँकर भोले, कैलाशी.....
शिव शँकर भोले..........

प्रभु तेरे कावड़, लाई हूँ,
चल हरिद्वार से, आई हूँ l
प्रभु तेरी आस, लगाई है,
तेरा रुक्म भी दर्शन, अभिलाषी.....
शिव शँकर भोले, कैलाशी,
तेरे दर्श को अख्खियाँ, हैं प्यासी ll

Credit Details :

Song: Shiv Shankar Bhole Kailashi
Singer: Anjali Jain
Lyrics: Rukam Singh Dhiran
Music Director: Devender Dev

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।