Current Date: 21 Mar, 2025

देवो के देव महादेव 2

- Akki Kalyan


मेरे भोलेनाथ जी मेरा तुमसे कुछ तो नाता है,
जो तेरी नगरी में आता है वो सदा सुख पाता है,
सारी दुनिया से जो हारकर तेरे पास आता है,
जो तेरे डर पर आता है वो कभी ना खाली जाता है,
सारे पाप मुक्त मन पवन हो तेरी गंगा जी नहीं में ..

देवो के देव हो महादेव सच्चा सुख तुझे पाने में
करे तीनो लोक रोशन तूने खुद बैठा गया विराने में ॥

भोला…. भोला …. मेरा भोला है भंडारी

भोला…. भोला …. मेरा भोला है भंडारी

जब से जाना तुझे अंग अंग मेरा भोला भोला कहता है,
तू बिच मसाने भसम रमा के आख मुंध के बैठा है,
हम खाली हाथ आए थे हमको खाली हाथ ही जाना है,
फिर तेरी बना दुनिया का मानस क्यों घमंद में रहता है,

हो मेरे भोलेनाथ के पास सबके कर्मों का खाता है,
तू जैसा करता है वैसा वो लिखता जाता है,
अक्की कल्याण ओ भोलेनाथ तुझे दिल से चाहता है,
दिन रात जपे तेरा नाम लेके तेरे गीत गाता है,

मुजरिम हु मैं मुझे कैद करले तेरे दिल थाने में....

देवो के देव हो महादेव सच्चा सुख तुझे पाने में,
करे तीनो लोक रोशन तूने खुद बैठा गया विराने में॥

मैने किए बोहत से पाप मुझे मोह माया ने घेरा,
मैं आया हूं हम नगरी में जहां भोले नाथ का डेरा,
मैं उल्झा था हमें दुनिया में जहां लगता ना मन मेरा,
मुझे रहना है हमें नगरी है जहां भोलेनाथ का डेरा,

गुजरात में बेस मेरे सोमनाथ,
नेपाल में आधार पशुपति नाथ,
काशी में आधार मात्र विश्वनाथ,
गढ़वाल में मेरे तुंग नाथी,

केदारनाथ मेरे भोले नाथ मेरे रुद्र नाथ मेरे वैध नाथी,
न छै मुझे धन माया मेरे सर पर रख दो अपना हर॥

मेरे महाकाल मेरे आदिनाथ मेरे भूतनाथ
मेरे शंभूनाथ मेरे ओमनाथ मेरे सोमनाथ मेरे गंगाधर गिरधारीनाथ॥

ओम नमः शिवाय ..

Credit Details :

Song: Devo Ke Dev Mahadev 2
Singer: Akki Kalyan
Lyrics: Akki Kalyan
Music: Jai V & Sameer Malik

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।