Current Date: 22 Feb, 2025
YouTube Video Thumbnail

Mere Bhole - Shiv Bhajan - Mahakal Ujjain - Mahadev New Song 2023

- Agam


🎵मेरे भोले🎵

🙏 गायक: अगम
🎼 संगीत: निशाद भट्ट

विवरण:
अगम द्वारा गाया गया भजन मेरे भोले भगवान शिव की दिव्यता और उनके मंत्रों का अनोखा अनुभव प्रदान करता है। इस भजन में शिव के नीलकंठ, चंद्र माथे, डमरू और तांडव की महिमा को प्रस्तुत किया गया है। शिव के गंगा धारण, नटराज रूप और उनके त्रिशूल के साथ इस भजन में भक्ति का सशक्त संदेश दिया गया है। भगवान शिव का नाम लेने से भवसागर पार करने का आशीर्वाद मिलता है, और यह भजन हर शिव भक्त के दिल में गहरी श्रद्धा उत्पन्न करता है।

गीत के बोल:
शिव शिवाय, शिव शिवाय,
शिव शिवाय, शिव शिवाय,
नीली महिका और नीलकंठ नाद,
चंद्र माथे और डमरुँ पकडे हाथ,
सोम तारे जो वो है भोला नाथ,
मेरे भोले, तू मन के द्वार खोले...

जो तेरा नाम ले ले,
तुझसे ही पार होले,
इस नैया में सवार,
मेरे भोले, तू मन के द्वार खोले,
जो तेरा नाम बोले,
हो भव से जाए पार,
मेरे भोले तू मन के द्वार खोले,
तुझसे ही पार होले,
इस नैया में सवार,
मेरे भोले, तू मन के द्वार खोले,
जो तेरा नाम बोले,
हो भव से जाए पार,
शिव शिवाय शिव शिवाय
शिव शिवाय शिव शिवाय.....

शिव पुराण पढूं अगम,
या नहलाओ शिव लिंग,
बेल चढ़ाऊँ रहूं निराहर,
मंत्र जपूँ हर दिन,
धतूरा या कमला का गट्टा,
मंदार या बेल का पत्ता,
कर जाऊँ तीरथ कोई तेरे धाम,
जटाधारी महेश त्रिपुरारी,
गंगा को धरा पे लाये,
आकाश से उतार,
मेरे भोले तू मन के द्वार खोले,
जो तेरा नाम बोले,
हो भव से जाए पार,
मेरे भोले तू मन के द्वार खोले,
जो तेरा नाम ले ले
तुझसे ही पार होले,
इस नैया में सवार,
शिव शिवाय शिव शिवाय
शिव शिवाय शिव शिवाय.....

तम समाये, राख चढ़ाये,
और गौरी माँ है संग,
नमः शिवाय, दिगंबराये नमः,
रूद्र अवतार बजरंग,
तन मन है मेरा जीवन,
कर जाऊँ तुझे अर्पण,
है योगी मेरा सब कुछ तेरे नाम,
नटराज त्रिशूल डमरुँ साजा,
तांडव से तेरे काँपा सारा संसार,
नटराज त्रिशूल डमरुँ साजा,
तांडव से तेरे काँपा सारा संसार,
मेरे भोले तू मन के द्वार खोले,
जो तेरा नाम बोले,
हो भव से जाए पार,
मेरे भोले तू मन के द्वार खोले,
जो तेरा नाम ले ले,
तुझसे ही पार होले,
इस नैया में सवार,
शिव शिवाय शिव शिवाय
शिव शिवाय शिव शिवाय.....

Credit Details :

Song: Mere Bhole
Singer: Agam
Composition: Nishad Bhatt
Lyrics: Aishwary Sharma

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।