Current Date: 21 Feb, 2025
YouTube Video Thumbnail

Shravan Special Shiv Bhajan - Bam Bam Bhole - Latest Shiv Bhajan

- Abhilipsa panda & DJ Strings


🎵बम बम भोले🎵

🙏 गायक: अभिलिप्सा पांडा और डीजे स्ट्रिंग्स
🎼 संगीत: डीजे स्ट्रिंग्स

विवरण:
बम बम भोले एक ऊर्जावान भजन है जिसे अभिलिप्सा पांडा और DJ स्ट्रिंग्स ने मिलकर गाया है। इस भजन में भगवान शिव के प्रति अपार श्रद्धा और प्रेम व्यक्त किया गया है। भोले शंकर को महसूस जो करता, उसे अपना लगता सारा संसार – इस अद्भुत गाने के बोल हमें शिव की भक्ति में खोने का अहसास कराते हैं। इस भव्य भजन को सुनिए, शिव के आशीर्वाद से अपनी आत्मा को शांति और शक्ति से भरपूर पाएं।

गीत के बोल:
छोड़ दे चिंता सोच विचार,
जाना जब है शम्भु दवार,
दूर पहाड़ों में खो जाना,
जहाँ की माया अपरम्पार,
बोले बोले बम बम बम भोले बोले,
बोले बोले बम बम बम भोले बोले,
बोले बोले बम बम बम भोले बोले...

ॐ .. शिव शम्भू
ॐ .. शिव शम्भू

जप ले चाहे कोई भी मंतर,
रचले चाहे कोई भी तंत्र,
लालच भरा है जब तक अन्दर,
नहीं मिलेगे मेरे भोले शंकर,
मेरे भोले शंकर

भोले शंकर को महसूस जो करता,
उसे अपना लगता सारा संसार ..शंभो

बोले बोले बम बम बम भोले बोले,
बोले बोले बम बम बम भोले बोले....

मर जया गा रु रहेगी जिंदा,
चक्कर ये चलता जायेगा.. चक्कर ये चलता जायेगा,
चलता जायेगा,

फिकर उसे भरे तेरे सफर में,
ना कोई काम आया गा काम आयेगा,
जो भी कामया हैं तूने,
कुछ ना तेरे साथ जाएगा...

नाम लिया जो शंभु शंकर,
महाकाल में मिल जायेगा,
सारी नदियाँ सभी दिशायां,
उड़ते उड़ते पक्षी गयां.. उड़ते उड़ते पक्षी गयां,
शम्भू

बोले बोले बम बम बम भोले बोले,
बोले बोले बम बम बम भोले बोले....

ॐ.. शिव शम्भू
ॐ.. शिव शम्भू

Credit Details :

Song: Bum Bum Bhole
Singer: Abhilipsa panda & DJ Strings
Music: DJ Strings
Lyrics: Kabeer shukla

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।