Current Date: 11 Feb, 2025
YouTube Video Thumbnail

Shankar Bole Parvati Se - Full Song - New Bhole Baba Song - New Shiv Song

- Abhilipsa Panda


🎵शंकर बोले पार्वती से🎵

🙏 गायक: अभिलिप्सा पांडा
🎼 संगीत: भारत कमल

विवरण:
शंकर बोले पार्वती से में भगवान शंकर और माँ पार्वती के बीच के अटूट प्रेम और गहरे संबंधों का सुंदर वर्णन किया गया है। अभिलिप्सा पांडा की मधुर आवाज़ में यह भजन शंकर-पार्वती के दिव्य रिश्ते को उजागर करता है। भक्ति, समर्पण और प्रेम की भावना से भरा यह भजन शंकर और पार्वती के बीच के आध्यात्मिक और प्रेमपूर्ण संवाद को दर्शाता है। सुनिए और इस भजन के साथ शंकर-पार्वती के प्रेम में खो जाइए।

गीत के बोल:
एक दिन भोले शंकर ने कही,
गौरा से बात एक गेहरी,
हो एक दिन भोले शंकर ने कही,
गौरा से बात एक गेहरी.....

तुम ध्यान हमारा रखती हो,
हम तीनों लोको के पेहरी,
तुमने इस फक्कड़ जोगी का,
यूगो यूगो के योगी का,
संसार संवार दिया है....

सुनो जी, सुनो जी,
सुनो ये बात जी,
अमर ये साथ जी,
तुम्हारे संग सदा,
हे भोलेनाथ जी……

सुनो ये बात जी,
अमर ये साथ जी,
तुम्हारे संग सदा,
हे भोलेनाथ जी..

सुनी थी कुटिया मेरी,
सुना कैलाश था,
जब ना तुम्हारा यहा वास था……

सुनी थी कुटिया मेरी,
सुना कैलाश था,
जब ना तुम्हारा यहा वास था....

गंगा जाटों से ना ऐसे बही कभी,
चंदा में इतना ना प्रकाश था,
मेहलो के इस भो को ठुकरा के,
ओघड़ का आँगन अपना के,
तुमने उपकार किया है....

सुनो ये बात जी,
अमर ये साथ जी,
तुम्हारे संग सदा,
हे भोलेनाथ जी……

सुनो ये बात जी,
अमर ये साथ जी,
तुम्हारे संग सदा,
हे भोलेनाथ जी....

तुम शिव की शक्ति प्रिय,
तुम स्वाभिमान हो,
शिवानी शिवा की शान हो....

तुम शिव की शक्ति प्रिय,
तुम स्वाभिमान हो,
शिवानी शिवा की शान हो....

तुम बिन गुज़ारा नही,
गोरी मीरा की ही,
तुम आत्मा हो प्राण हो…..

संभव ना था तुम बिन ऐसा,
गणपति कार्तिक के जैसा,
तुमने उपहार दिया है….

सुनो ये बात जी,
अमर ये साथ जी,
तुम्हारे संग सदा,
हे भोलेनाथ जी…

सुनो ये बात जी,
अमर ये साथ जी,
तुम्हारे संग सदा,
हे भोलेनाथ जी…….

एक दूसरे मैं गौरी,
शंकर समा गये,
कहे अधनारेश्वर सभी…..

एक दूसरे मैं गौरी,
शंकर समा गये,
कहे अधनारेश्वर सभी...

बाँधा है तुमने हमे,
भावना की डोर से,
ठेहरे कहा थे हम कभी…..

हम तो थे मस्त मलंग गौरी,
नंदी ही था संग गौरी,
तुमने परिवार दिया है….

सुनो ये बात जी,
अमर ये साथ जी,
तुम्हारे संग सदा,
हे भोलेनाथ जी….

सुनो ये बात जी,
अमर ये साथ जी,
तुम्हारे संग सदा,
हे भोलेनाथ जी….

कर्पूरगौरं करुणावतारं, संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्,
सदावसन्तं हृदयारविन्दे, भवं भवानीसहितं नमामि।

शिव शक्ति साथ हाथों में हाथ,
गौरी भोली भोले है नाथ,
दोनो का प्रेम है अजर अमर,
माने सारा संसार आज…

शिव शक्ति साथ हाथों में हाथ,
गौरी भोली भोले है नाथ,
दोनो का प्रेम है अजर अमर....

माने सारा संसार आज,
माने सारा संसार आज,
माने सारा संसार आज…..

Credit Details :

Song: Shankar Bole Parvati Se
Singer: Abhilipsa Panda
Lyrics: Ravi Chopra
Music: Bharat Kamal

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।