Current Date: 22 Feb, 2025
YouTube Video Thumbnail

Sawan Ayo - Har Har Shambu Shiva Mahadeva

- Abhilipsa Panda & Akanksha Panda


🎵सावन आयो🎵

🙏 गायक: अभिलिप्सा पांडा और आकांक्षा पांडा
🎼 संगीत: आकाश ड्यू

विवरण:
सावन आयो भजन अभिलिप्सा पांडा और आकांक्षा पांडा की आवाज़ में प्रस्तुत किया गया है, जो सावन के मौसम में भगवान शिव की भक्ति और खुशी का उत्सव है। इस भजन में शिव जी के साथ भक्तों की आत्मीयता और भगवान शिव के दर्शन की प्रार्थना की जाती है। मोर के चहचहाने, नंदी के आने और शिव के दरबार में भक्तों की प्रीत के बढ़ने की बात की गई है। सावन के इस पवित्र महीने में शिव जी की आशीर्वाद से अपने जीवन को समृद्ध करें।

गीत के बोल:
सावन आयो मन हर्षायो,
भोले बम बम स्वर में गायो.....

आक धतुरा जिनको पंसद है,
कैलाश में बाबा आनंद ही आनंद है,
वर्षा आयो, मोर चेहकायो,
भोले बम बम स्वर में गायो.....

उमापति है जग रखबारे,
बोले बाबा ने मेरे काज सवारे,
नंदी आयो खुशिया लायो,
भोले भोले जैयकारा लगायो

सावन में भक्तो की बिगड़ी बनेगी,
मोहित की बाबा से प्रीत बड़ेगी,
दर पे आयो नैया पार लगायो,
भोले बम बम स्वर में गायो.....

Credit Details :

Song: Sawan Ayo
Singer: Abhilipsa Panda & Akanksha Panda
Music: Akash Dew
Lyrics: Mohit Upadhyay

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।