Current Date: 05 Feb, 2025

देवों के देव तुम महादेव

- Abhilipsa Panda


देवो के देव तुम महादेव,
देखूं में जहां तुम वहां देव,
मेरे रग रग में हो भोलेनाथ,
तुम चलो साथ चलूं जहां देव.....

तुम नीलकंठ तुम हरिकंठ ,
तुम हरी हरी विषभरी कंठ,
तुम शंकर हो तुम सर्वदेव,
तुम विष से नीली करी कंठ,
मेरे शंभूनाथ मेरे भोलेनाथ,
तेरे बिन में जाऊं कहां देव,
देवो के देव तुम महादेव,
देखूं में जहां तुम वहां देव,
मेरे रग रग में हो भोलेनाथ,
तुम चलो साथ चलूं जहां देव……

तुम हो गिरीष, तुम शास्वत,
तुम रुद्र रुद्र, तुम साक्षत,
तुम त्रिलोकेश, तुम ब्योमकेश,
नाथों के नाथ तुम महानाथ,
तुम सोम सोम सर्वज्ञ देव,
कर दे ना गलतियां क्षमा देव,
देवो के देव तुम महादेव,
देखूं में जहां तुम वहां देव,
मेरे रग रग में हो भोलेनाथ,
तुम चलो साथ चलूं जहां देव….

तू मस्त मलंग, तू पिए भंग,
तू हें भगतों के अंग संग ,
तेरे राज में भोले मौज करे
तेरे मस्तीका है चढ़ा रंग,
जब तक तू है कोई फिकर नहीं,
किसी और का कोई जिक्र नहीं,
मेरे साथ साथ तू रहा देव,
देवो के देव तुम महादेव
देखूं में जहां तुम वहां देव
मेरे रग रग में हो भोलेनाथ
तुम चलो साथ चलूं जहां देव……

अब तु हीं मेरा सहारा है,
तेरे बिन न कोई हमारा है,
मेरा हाथ न भोले छोड दियों,
बिन तेरे नहीं गुजारा है,
तेरे प्यार की भोले लगी लगन,
तुझमेही हरपल रहूं मगन,
देवो के देव तुम महादेव,
देखूं में जहां तुम वहां देव,
मेरे रग रग में हो भोलेनाथ,
तुम चलो साथ चलूं जहां देव….

Credit Details :

Song: Devon Ke Dev Tum Mahadev
Singer: Abhilipsa Panda
Music: Beat Pro
Lyrics: Sukhvir Rattoke

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।