🎵कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती🎵
🙏 गायक: आरती
विवरण:
आरती का भजन कैसे चढ़ाऊँ भोला फूल बेल पाती भगवान शिव की पूजा और भक्ति का अद्भुत संदेश है। इस भजन में भगवान शिव के प्रति श्रद्धा और प्रेम की अभिव्यक्ति की गई है। भजन में भगवान शिव के माथे पर चंदन, कानों में बिच्छू कुण्डल, और गले में नाग की माला चढ़ाने की बात की गई है। यह भजन आपको महादेव के प्रति अपनी भक्ति को और प्रगाढ़ करने के लिए प्रेरित करेगा।
गीत के बोल:
कैसे चढ़ाऊँ भोला फूल बेल पाती,
जटा इधर उधर, जटा इधर उधर, पूजा करने दे करने दे,
कैसे चढ़ाऊँ भोला फूल बेल पाती.....
ओ भोले तेरे सिर पर है गंगा मैं जल कैसे चढ़ाऊँ हो,
गंगा हटा लो मैं जल चढ़ादूँ कर डालूँ श्रृंगार हो,
जटा इधर उधर जटा इधर उधर पूजा करने दे करने दे,
कैसे चढ़ाऊँ भोला फूल बेल पाती.....
ओ भोला तेरे माथे पे चंदा चन्दन कैसे लगाऊं हो,
चंदा हटा लो चंदन लगा दूँ कर डालूँ श्रृंगार हो,
जटा इधर उधर जटा इधर उधर पूजा करने दे करने दे,
कैसे चढ़ाऊँ भोला फूल बेल पाती...
ओ भोला तेरे कानो में बिच्छू कुण्डल कैसे चढ़ाऊँ हो,
बिच्छू हटा लो कुण्डल पहना दूँ कर डालूँ श्रृंगार हो,
जटा इधर उधर जटा इधर उधर पूजा करने दे करने दे,
कैसे चढ़ाऊँ भोला फूल बेल पाती.....
ओ भोले गले नाग है काले माला कैसे पहनाऊँ हो,
नाग हटा लो गजरे पहना दूँ कर डालूँ श्रृंगार हो,
जटा इधर उधर जटा इधर उधर पूजा करने दे करने दे,
कैसे चढ़ाऊँ भोला फूल बेल पाती....
भोले तेरा भोग है भगिया लड्डू कैसे चढ़ाऊँ हो,
भगिया हटा दो लड्डू खिला दूँ हो जाऊं भव से पार हो,
जटा इधर उधर जटा इधर उधर पूजा करने दे करने दे,
कैसे चढ़ाऊँ भोला फूल बेल पाती.....
Credit Details :
Song: Kaise Chadhaun Bhola phool Bel Paati
Singer: Aarti
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।