Current Date: 27 Mar, 2025
YouTube Video Thumbnail

भोले भजन - भोले बाबा ने डमरू बजाया - Bhole baba damru bajaya

- Aarti


🎵भोले बाबा डमरू बजाया🎵

🙏 गायक: आरती
🎼 गीत: पारंपरिक

विवरण:
भोले बाबा ने डमरू बजाया भजन में भगवान शिव के विवाह की अद्भुत कथा प्रस्तुत की गई है, जिसे गाया है आर्ति ने। इस भजन में बाबा के डमरू की ध्वनि, विवाह की तैयारियाँ, सखियाँ और मंगल गीतों का गायन दर्शाया गया है। शिव जी के विवाह की रस्मों और आनंद को महसूस करते हुए, भक्ति के इस अद्वितीय पल का अनुभव करें। हर घर में संदेश फैलाने वाले इस भजन से, भक्तों के दिलों में महादेव की भक्ति और प्यार जागृत होता है।

गीत के बोल:
भोले बाबा ने डमरू बजाया

भोले, बाबा ने, डमरू बजाया,
गौरा को ब्याहने आया ll

तिलक, चढ़ने लगा, लड्डू बटने लगे ll
घर घर में, संदेशा, भिजवाया,
गौरां को, ब्याहने आया l
भोले, बाबा ने, डमरू...

सखियाँ, आने लगी, मंगल गाने लगी ll
भोले को, खूब नचाया,
गौरां को, ब्याहने आया l
भोले, बाबा ने, डमरू...

मंगल, गाने लगी, ढोलक बजने लगे ll
भोले को, खूब सजाया,
गौरां को, ब्याहने आया l
भोले, बाबा ने, डमरू...

मंडप, सजने लगा, फ़ेरे होने लगे ll
ब्रह्मा ने, ब्याह रचवाया,
गौरां को, ब्याहने आया l
भोले, बाबा ने, डमरू...

डोली, सजने लगी, गौरां रोने लगी ll
माता ने, गले से लगाया,
गौरां को, ब्याहने आया l
भोले, बाबा ने, डमरू...

हर हर महादेव

Credit Details :

Song: Bhole Baba Ne Damru Bajaya
Singer: Aarti
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।