काशी में खुली है दुकान गौरा रानी क्या लोगी,
गौरा रानी क्या लोगी हो गौरा रानी क्या लोगी….
पायल तो मैं पहन के आई,
मुझे बिछुबा दिला दो भोलेनाथ,
मैं तो बस यही लूंगी,
काशी में खुली है दुकान गौरा रानी क्या लोगी,
गौरा रानी क्या लोगी हो गौरा रानी क्या लोगी….
लहंगा तो मैं पहन के आई,
मुझे चुनर दिला दो भोलेनाथ,
मैं तो बस यही लूंगी,
काशी में खुली है दुकान गौरा रानी क्या लोगी,
गौरा रानी क्या लोगी हो गौरा रानी क्या लोगी…..
हरवा तो मैं पहन के आई,
मुझे नथनी दिला दो भोलेनाथ,
मैं तो बस यही लूंगी,
काशी में खुली है दुकान गौरा रानी क्या लोगी,
गौरा रानी क्या लोगी हो गौरा रानी क्या लोगी….
चूड़ा तो मैं पहन के आई,
मुझे महंदी दिला दो भोलेनाथ,
मैं तो बस यही लूंगी,
काशी में खुली है दुकान गौरा रानी क्या लोगी,
गौरा रानी क्या लोगी हो गौरा रानी क्या लोगी……
Credit Details :
Song: Kashi Main Khuli Hai Dukan
Singer: Aarti
Lyrics: Neetu G
Music: Naman Gujral
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।