🎵आया फागन रंग रंगीला🎵
🙏 गायक: भावना स्वरांजलि
🎼 संगीत: सूरज विश्वकर्मा
विवरण:
भजन आया फागण रंग रंगीला में भावना स्वर्णांजलि ने खाटू धाम के फागण मेले और श्याम प्रभु के रंगों से भरी मस्ती का जीवंत चित्रण किया है। इस भजन में फागण के रंगों की धूम, श्याम प्रेमियों की दीवानगी, और खाटू धाम में उमंग का उल्लास है। जयपुर से खाटू आने वाले प्रेमी, रंगों और गुलाल में खोकर श्याम के संग होली खेलते हैं। भजन में यह उल्लास और रंगों का जश्न श्याम के प्रेम में समाहित है। इस भजन को सुनकर आप भी खाटू धाम की रंगीली मस्ती में खो जाएंगे।
गीत के बोल:
आया फागण रंग रंगीला
टिकट कटा लो खाटू की
श्याम धनी का आया मेला
टिकट कटा लो खाटू की
मचा है खूब धमाल,
उड़ रहे रंग गुलाल
नीला पीला लाल,
रंग का फैला जाल
सांवरिया का लख्खी मेला,
फागण में जब आता है
श्याम प्रेमियों पे मस्ती का,
रंग अजब चढ़ जाता है
छोड़ के सारी, दुनिया दारी,
श्याम की धुन में रहते हैं
हम दीवाने श्याम प्रभु के,
ठोक के सीना कहते हैं
होता ये त्यौहार रंगीला
टिकट कटा लो खाटू की
आया फागण रंग रंगीला
जयपुर से बढ़ जाती है,
हलचल खाटू धाम की
जयकारों की गूंज सुनाई,
देती श्याम के नाम की
बस हो चाहे ट्रेन में भर कर ,
प्रेमी खाटू आते है
कुछ प्रेमी अपनी गाड़ी से,
संग परिवार के आते हैं
श्याम का मंदिर सजा सजीला
टिकट कटा लो खाटू की
आया फागण रंग रंगीला
सांवरिया से चलके मिलेंगे,
मिलके धूम मचाएंगे
खेलेंगे वहां जम कर होली,
श्याम को रंग लगाएंगे
इतर की बौछार करेंगे,
रंग अबीर उड़ाएंगे
बना के कुंदन प्रेमियों संग,
टोली धूम मचाएंगे
खाटू वाला छैल छबीला
टिकट कटा लो खाटू की
आया फागण रंग रंगीला
Credit Details :
Song: Aaya Fagan Rang Rangila
Singer: Bhawna Swaranjali
Music: Suraj Vishwakarma
Lyrics: Kundan Akela
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।