🎵जय बोलो हनुमान की🎵
🙏 गायक: भाई महावीर शर्मा
🎼 संगीत: बिजेंदर चौहान
विवरण:
जय बोलो हनुमान की! भैया महावीर शर्मा द्वारा गाया यह भव्य हनुमान भजन हनुमान जी की अद्वितीय शक्ति और भक्ति का अद्भुत चित्रण है। इस भजन में हनुमान के बचपन से लेकर उनके रामभक्ति और वीरता तक के कई महत्वपूर्ण प्रसंगों का वर्णन किया गया है। यह भजन आपको हनुमान जी के अद्वितीय बल और उनके साहस से प्रेरित करेगा। जय हनुमान, जय बजरंगबली!
गीत के बोल:
जय बोलो हनुमान की
जय सिया राम बोलो जय सिया राम
जय बोलो हनुमान की जय बोलो
कथा सुनाऊ तुम्हे आज में पवन पुत्र हनुमान की
जय बोलो हनुमान की जय बोलो
बालापन में हनुमान ने अपना बल दिखलाया
एक खिलौना समझके सूरज मुख में जाय छुपाया
हुआ अँधेरा पृथ्वी पर भगवान पास में आया
अटल प्रदान दिया बजरंग को सूरज को छुड़वाया
सभी देवता करे बड़ाई अंजनी की संतान की
जय बोलो हनुमान की जय बोलो
सीता की सुध लेने पहुंचे अशोक वन में जाय
भूख लगी तो बाग़ उजड़ा सारे फल गयो खाय
खबर लगी जब रावण को तो पकड़ लियो बँधवाय
जिस दम दुम में आग लगायी लंका दयी जलाय
सीता माँ को देके अंगूठी रामचंद्र भगवान की
जय बोलो हनुमान की जय बोलो
मेघनाथ ने लक्ष्मण जी पर शक्ति बाण चलाया
मूर्छित होकर गिरे जमी पर लक्ष्मण होश ना आया
संजीवन बूटी लेने को द्रोणगिरि पर धाया
समझ ना आयी हनुमान को सारा पहाड़ उठाया
रक्षा की थी हनुमान ने लक्ष्मण जी के प्राण की
जय बोलो हनुमान की जय बोलो
पातालपुरी में मकरध्वज से जाकर करे लड़ाई
अहिरावण को मारूंगा तु हट बेटा बलधायी
देवी के जा पीछे छिप गये खा गये माल मिठाई
अहिरावण को मारके बजरंग देवी बलि चढ़ाई
राम लखन संग लाये देखो लगा के बाजी प्राण की
जय बोलो हनुमान की जय बोलो
प्रेमी कहे गद्दी पर बैठे जिस दिन सीता राम
सीता ने मोतियन की माला बजरंग दई इनाम
एक एक मोती तोड़ के बजरंग फेक दयो है तमाम
बोले इनमे राम नहीं मेरा इन से क्या काम
वहीँ चीर दिखलाया सीना बैठे राम और जानकी
जय बोलो हनुमान की जय बोलो
कथा सुनाऊ तुम्हे आज में पवन पुत्र हनुमान की
जय बोलो हनुमान की जय बोलो
Credit Details :
Song: Jai Bolo Hanuman Ki
Singer: Bhai Mahavir Sharma
Music: Bijender Chauhan
Lyrics: Bhai Mahavir Sharma
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।