Current Date: 22 Jan, 2025

Bhai Dooj 2023: क्यों मनाया जाता है भाई दूज? जानिए मान्यता, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

- Bhajan Sangrah


Bhai Dooj 2023: हिंदू पंचाग के अनुसार भाई दूज का त्योहार हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इसका दूसरा नाम यम द्वितीया (Yam Dwitiya) या भ्रातृ द्वितीया भी है. दीपावली के दो दिन बाद भाई दूज (Bhai Dooj 2023) का त्योहार मनाया जाता है. इस पर्व के साथ ही 5 दिन के दीपोत्सव का समापन हो जाता है.आइए जानते हैं सही डेट और जानते हैं कि भाई-बहन के इस पावन त्योहार को क्यों मनाया जाता है और इसके पीछे की मान्यता क्या है?

 

क्यों मनाया जाता है भाई दूज?

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, सूर्यदेव और उनकी पत्नी छाया की दो संताने थीं, यमराज और यमुना. दोनों में बहुत प्रेम था. बहन यमुना हमेशा चाहती थीं कि यमराज उनके घर भोजन करने आया करें. लेकिन यमराज उनकी विनती को टाल देते थे. एक बार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि पर दोपहर में यमराज उनके घर पहुंचे. (Why we celebrate Bhai dooj) यमुना अपने घर के दरवाजे पर भाई को देखकर बहुत खुश हुईं. इसके बाद यमुना ने मन से भाई यमराज को भोजन करवाया. बहन का स्नेह देखकर यमदेव ने उनसे वरदान मांगने को कहा. 

इसपर उन्होंने यमराज से वचन मांगा कि वो हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर भोजन करने आएं. साथ ही मेरी तरह जो बहन इस दिन अपने भाई का आदर-सत्कार के साथ टीका करें, उनमें यमराज का भय न हो. तब यमराज ने बहन को यह वरदान देते हुआ कहा कि आगे से ऐसा ही होगा. तब से यही परंपरा चली आ रही है. इसलिए भैयादूज वाले दिन यमराज और यमुना का पूजन किया जाता है. 

 

भाई दूज मनाने का शुभ मुहूर्त

इस साल भाई दूज 14 नवंबर 2023 को उदया तिथि में ही मनाया जाएगा। भाई दूज 2023 के दिन टीका का शुभ मुहूर्त: भाई दूज के दिन तिलक करने का शुभ समय 14 नवंबर को दोपहर 01 बजकर 10 मिनट से दोपहर 03 बजकर 19 मिनट तक रहेगा।. 

 

Bhai Dooj पूजा सामग्री

कुमकुम, पान, सुपारी, फूल, कलावा, मिठाई, सूखा नारियल और अक्षत आदि. तिलक करते वक्त इन चीजों को पूजा की थाली में रखना ना भूलें. 

 

Bhai Dooj पर ऐसे करें पूजा

व्रत रखने वाली बहनें पहले सूर्य को अर्घ्य देकर अपना व्रत शुरू करें. इसके बाद आटे का चौक तैयार कर लें. शुभ मुहूर्त आने पर भाई को चौक पर बिठाएं और उसके हाथों की पूजा करें. सबसे पहले भाई की हथेली में सिंदूर और चावल का लेप लगाएं फिर उममें पान, सुपारी और फूल इत्यादि रखें. उसके बाद हाथ पर कलावा बांधकर जल डालते हुए भाई की लंबी उम्र के लिए मंत्रजाप करें और भाई की आरती उतारे. इसके बाद भाई का मुंह मीठा कराएं और खुद भी करें. 

 

Bhai Dooj पर तिलक का महत्व 

प्राचीन काल से यह परंपरा चली आ रही है कि भाई दूज के दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि के लिए तिलक लगाती हैं. कहते हैं कि कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा के दिन जो बहन अपने भाई के माथे पर कुमकुम का तिलक लगाती हैं, उनके भाई को सभी सुखों की प्राप्ति होती है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, भाई दूज के दिन जो भाई अपनी बहन के घर जाकर तिलक करवाता है और भोजन करता है, उसकी अकाल मृत्यु नहीं होती. 

भाई दूज पर क्या करें गिफ्ट बहन को-

मनपसंद ड्रेस

लड़कियों के वार्डरोब में हमेशा कपड़ों की कमी रहती है। ऐसे में अगर आप भाई दूज पर अपनी बहन को कोई ड्रेस गिफ्ट करना चाहते हैं तो बेझिझक दे सकते हैं। बहन जिस तरह के कपड़े पहनना पसंद करती हों, उन्हें तोहफे में दें। बहन को कोई एथनिक वियर, टॉप या ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं। स्टाॅल या दुपट्टे भी बहन को पसंद आ जाएंगे।


मेकअप किट

लड़कियों को मेकअप करना पसंद होता है। भाई बहन को मेकअप का सामान दे सकते हैं। अगर आपकी बहन मेकअप नहीं करती, तो उन्हें कोई स्किन केयर प्रोडक्ट जैसे क्रीम, ग्लाॅस, स्क्रब, शैम्पू, मॉइश्चराइजर या फेशियल किट भी गिफ्ट कर सकते हैं। अच्छी क्वालिटी का मेकअप किट या फेशियल किट बहन को जरूर पसंद आएगा।

ज्वेलरी

भाई दूज को खास बनाने के लिए आप अपनी बहन को कोई खास ज्वेलरी दे सकते हैं। उनके लिए खास डिजाइन का पेंडेंट, सोने या चांदी की आर्टिफिशियल ज्वेलरी, इयररिंग्स सेट, पायल, झुमके या अंगूठी गिफ्ट कर सकते हैं।

स्मार्ट वॉच

बहन को घड़ियों का शौक हो तो इस बार उन्हें स्मार्ट वाॅच गिफ्ट कर सकते हैं। इस समय स्मार्ट वॉच का ट्रेंड है। बहन को आपका दिया ये गिफ्ट जरूर पसंद आ जाएगा।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।