Current Date: 23 Dec, 2024

भगवान विष्णु का वामन अवतार (Bhagwan Vishnu Ka Vaman Avatar)

- The Lekh


भगवान विष्णु का वामन अवतार 

सत्ययुग में प्रह्लाद के पौत्र दैत्यराज बलि ने स्वर्गलोक पर अधिकार कर लिया। सभी देवता इस विपत्ति से बचने के लिए भगवान विष्णु के पास गए। तब भगवान विष्णु ने कहा कि मैं स्वयं देवमाता अदिति के गर्भ से उत्पन्न होकर तुम्हें स्वर्ग का राज्य दिलाऊंगा। कुछ समय पश्चात भगवान विष्णु ने वामन अवतार लिया।

जगन्नाथ मंदिर का पौराणिक इतिहास और इससे जुड़ी कहानी
 
एक बार जब बलि महान यज्ञ कर रहा था तब भगवान वामन बलि की यज्ञशाला में गए और राजा बलि से तीन पग धरती दान में मांगी। राजा बलि के गुरु शुक्राचार्य भगवान की लीला समझ गए और उन्होंने बलि को दान देने से मना कर दिया। लेकिन बलि ने फिर भी भगवान वामन को तीन पग धरती दान देने का संकल्प ले लिया। भगवान वामन ने विशाल रूप धारण कर एक पग में धरती और दूसरे पग में स्वर्ग लोक नाप लिया। जब तीसरा पग रखने के लिए कोई स्थान नहीं बचा तो बलि ने भगवान वामन को अपने सिर पर पग रखने को कहा। बलि के सिर पर पग रखने से वह सुतललोक पहुंच गया। बलि की दानवीरता देखकर भगवान ने उसे सुतललोक का स्वामी भी बना दिया। इस तरह भगवान वामन ने देवताओं की सहायता कर उन्हें स्वर्ग पुन: लौटाया।

Vamana Avatar of Lord Vishnu

In Satyayuga, Prahlad's grandson Dityaraj Bali took control of heaven. All the deities went to Lord Vishnu to save them from this calamity. Then Lord Vishnu said that I myself would be born from the womb of Goddess Aditi and give you the kingdom of heaven. After some time Lord Vishnu took Vamana avatar.

Jagannath Mandir Pauranik Katha Aur Isse Judi Kahani
 
Once when Bali was performing a great yagya, Lord Vamana went to Bali's sacrificial hall and asked King Bali for three steps of land. King Bali's Guru Shukracharya understood God's Leela and refused to donate to Bali. But Bali still took a vow to donate three feet of land to Lord Vamana. Lord Vaman assumed a huge form and measured the earth in one step and heaven in the other step. When there was no place left to place the third step, Bali asked Lord Vamana to place the step on his head. By stepping on the head of Bali, he reached Sutalok. Seeing the charity of Bali, God also made him the master of Sutalok. In this way Lord Vaman helped the deities and returned them to heaven.

अन्य कथाएं :-

अगर आपको यह कथा अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।