Current Date: 21 Nov, 2024

भगवान विष्णु का श्रीराम अवतार (Bhagwan Vishnu Ka Shriram Avatar)

- The Lekh


भगवान विष्णु का श्रीराम अवतार

सत्ययुग में प्रह्लाद के पौत्र दैत्यराज बलि ने स्वर्गलोक पर अधिकार कर लिया। सभी देवता इस विपत्ति से बचने के लिए भगवान विष्णु के पास गए। तब भगवान विष्णु ने कहा कि मैं स्वयं देवमाता अदिति के गर्भ से उत्पन्न होकर तुम्हें स्वर्ग का राज्य दिलाऊंगा। कुछ समय पश्चात भगवान विष्णु ने वामन अवतार लिया।

जानिये कैसे हुआ हनुमान जी का जन्म : हनुमान जन्म कथा
 
एक बार जब बलि महान यज्ञ कर रहा था तब भगवान वामन बलि की यज्ञशाला में गए और राजा बलि से तीन पग धरती दान में मांगी। राजा बलि के गुरु शुक्राचार्य भगवान की लीला समझ गए और उन्होंने बलि को दान देने से मना कर दिया। लेकिन बलि ने फिर भी भगवान वामन को तीन पग धरती दान देने का संकल्प ले लिया। भगवान वामन ने विशाल रूप धारण कर एक पग में धरती और दूसरे पग में स्वर्ग लोक नाप लिया। जब तीसरा पग रखने के लिए कोई स्थान नहीं बचा तो बलि ने भगवान वामन को अपने सिर पर पग रखने को कहा। बलि के सिर पर पग रखने से वह सुतललोक पहुंच गया। बलि की दानवीरता देखकर भगवान ने उसे सुतललोक का स्वामी भी बना दिया। इस तरह भगवान वामन ने देवताओं की सहायता कर उन्हें स्वर्ग पुन: लौटाया।

 

Bhagwan Vishnu Ka Shriram Avatar

There was a lot of terror of the demon king Ravana in Tretayuga. Even the gods were afraid of him. To kill him, Lord Vishnu was born in the form of a son from the womb of mother Kaushalya at King Dashrath's place. In this incarnation, Lord Vishnu killed many demons and lived his life following the dignity.

Know how Hanuman ji was born: Hanuman Janam Katha
 
Went to exile at the behest of father. During his exile, the demon king Ravana abducted his wife Sita. Lord Rama reached Lanka in search of Sita, there was a fierce battle between Lord Rama and Ravana in which Ravana was killed. In this way, Lord Vishnu took the form of Ram and freed the deities from fear.

अन्य कथाएं :-

अगर आपको यह कथा अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।