Current Date: 23 Dec, 2024

भगवान विष्णु का श्रीकृष्ण अवतार (Bhagwan Vishnu Ka Shri Krishna Avatar)

- The Lekh


भगवान विष्णु का श्रीकृष्ण अवतार

द्वापरयुग में भगवान विष्णु ने श्रीकृष्ण अवतार लेकर अधर्मियों का नाश किया। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म कारागार में हुआ था। इनके पिता का नाम वसुदेव और माता का नाम देवकी था। भगवान श्रीकृष्ण ने इस अवतार में अनेक चमत्कार किए और दुष्टों का सर्वनाश किया।

कैसे हुई माँ गंगा की उत्पत्ति जानिए इस कथा के माध्यम से: गंगा की उत्पत्ति कथा
 
कंस का वध भी भगवान श्रीकृष्ण ने ही किया। महाभारत के युद्ध में अर्जुन के सारथि बने और दुनिया को गीता का ज्ञान दिया। धर्मराज युधिष्ठिर को राजा बना कर धर्म की स्थापना की। भगवान विष्णु का ये अवतार सभी अवतारों में सबसे श्रेष्ठ माना जाता है।

 

Bhagwan Vishnu Ka Shri Krishna Avatar

In Dwaparayuga, Lord Vishnu destroyed the unrighteous by taking the incarnation of Shri Krishna. Lord Krishna was born in prison. His father's name was Vasudev and mother's name was Devaki. Lord Krishna performed many miracles in this incarnation and destroyed the wicked.

Know how Mother Ganga originated through this story: Ganag Ki Utpatti Katha
 
Lord Krishna also killed Kansa. Became the charioteer of Arjuna in the war of Mahabharata and gave the knowledge of Gita to the world. Dharmaraj was established by making Yudhishthira the king. This incarnation of Lord Vishnu is considered the best of all incarnations.

अन्य कथाएं :-

अगर आपको यह कथा अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।