Current Date: 22 Jan, 2025

भगवान विष्णु का कल्कि अवतार (Bhagwan Vishnu Ka Kalki Avatar)

- The Lekh


भगवान विष्णु का कल्कि अवतार

जानिए कैसे हुआ सीता जी का हरण इस कथा के माध्यम से: सीता हरण की कहानी

धर्म ग्रंथों के अनुसार भगवान विष्णु कलयुग में कल्कि रूप में अवतार लेंगे। कल्कि अवतार कलियुग व सतयुग के संधिकाल में होगा। यह अवतार 64 कलाओं से युक्त होगा। पुराणों के अनुसार उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद जिले के शंभल नामक स्थान पर विष्णुयशा नामक तपस्वी ब्राह्मण के घर भगवान कल्कि पुत्र रूप में जन्म लेंगे। कल्कि देवदत्त नामक घोड़े पर सवार होकर संसार से पापियों का विनाश करेंगे और धर्म की पुन:स्थापना करेंगे, तभी सतयुग का प्रारंभ होगा।

 

Kalki Avatar of Lord Vishnu

Know how Sita ji was abducted through this story:Sita Haran Ki Khani

According to religious texts, Lord Vishnu will incarnate in the form of Kalki in Kalyug. Kalki Avatar will happen at the junction of Kaliyuga and Satyuga. This incarnation will consist of 64 arts. According to the Puranas, Lord Kalki will be born as the son of an ascetic Brahmin named Vishnuyasha at a place named Shambhal in Moradabad district of Uttar Pradesh. Kalki will destroy the sinners from the world by riding on a horse named Devadatta and re-establish the religion, only then the Satyug will start.

अन्य कथाएं :-

अगर आपको यह कथा अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।