Current Date: 07 Jan, 2025

भगवान शिव कैसे बने नीलकंठ (Bhagwan Shiv Kaise Bane Nilkanth)

- The Lekh


भगवान शिव कैसे बने नीलकंठ?

भगवान शिव को कई नामों से जाना जाता है, उन्हीं में से एक नाम है नीलकंठ। भगवान शिव के हर नाम के पीछे एक कहानी छुपी है और उसी तरह नीलकंठ नाम से भी एक कहानी जुड़ी है।

क्यों धारण करते हैं भगवान श्री कृष्ण मोर पंख?

एक बार की बात है, देवता और राक्षस समुद्र से अमृत निकालने के लिए समुद्र मंथन कर रहे थे, लेकिन अमृत के साथ-साथ समुद्र से विष यानी जहर भी निकला। यह जहर इतना खतरनाक था कि उसकी एक बूंद पूरी दुनिया को खत्म कर सकती थी। अब देवता और राक्षस दोनों ही डर गए कि अब क्या किया जाए। फिर वो भगवान शिव के पास गए। उन्होंने भगवान शिव को सारी बात बताई।

तुलसी जी की उत्पत्ति की कथा: कैसे हुई माँ तुलसी की उत्पत्ति

भगवान शिव ने फैसला किया कि वो उस विष को पी जाएंगे। भगवान शिव ने विष का घड़ा उठाया और सारा विष पी लिया, लेकिन भगवान शिव ने उस जहर को अपने कंठ में रख लिया, उसे गले से नीचे नहीं उतारा। जहर के कारण भगवान शिव का गला नीला पड़ गया और यही कारण है कि उनका नाम नीलकंठ पड़ा।

How Lord Shiva became Neelkanth?

Lord Shiva is known by many names, Neelkanth is one of them. There is a story hidden behind every name of Lord Shiva and similarly there is a story associated with the name Neelkanth.

Kyon Dharan Karte Hai Bhagwan Shree Krishna Mor Pankh?

Once upon a time, the gods and demons were churning the ocean to extract nectar from the ocean, but along with the nectar, poison also emerged from the ocean. This poison was so dangerous that one drop of it could destroy the whole world. Now both the gods and the demons were scared as to what to do now. Then he went to Lord Shiva. He told the whole thing to Lord Shiva.

The story of the origin of Tulsi ji: Kaise Hui Maa Tulsi Ki Uttpatti

Lord Shiva decided that he would drink that poison. Lord Shiva picked up the pot of poison and drank all the poison, but Lord Shiva kept that poison in his throat, did not pass it down his throat. Lord Shiva's throat turned blue due to the poison and that is why he was named Neelkanth.

अन्य कथाएं :-

अगर आपको यह कथा अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।