Current Date: 23 Jan, 2025

बेटी ये कह रही है

- Traditional


F:-        बेटी ये कह रही है गर्भ में ये रोते रोते 
क्यों होता कत्ल मेरा बाबुल के होते होते 

माँ रो के हुई राजी करने को मेरी हत्या
इतना मुझे बता माँ मेरा कुछ कसूर है क्या 
वो कौनसी ख़ुशी है पाओगी मुझे खोके 
क्यों होता कत्ल मेरा बाबुल के होते होते 

सेवा मै माँ करूंगी तन मन को करके अर्पण 
रह लुंगी माँ मै जिन्दा तुम सबकी खाके झूठन 
दर्शन को मेरी मइया मै वाट रही जाते 

गुलशन में अगर तेरे कलियाँ नहीं खिलेंगी 
बेटो को भी तुम्हारे बहुयें नही मिलेंगी 
कोई रोकता नहीं है क्यों जुल्म ऐसे होते 
क्यों होता कत्ल मेरा बाबुल के होते होते 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।