Current Date: 19 Jan, 2025

बरसाने में धूम मची भारी

- श्री चित्र विचित्र जी महराज।


बरसाने में धूम मची भारी,
आयो है जनमदिन लाली को,
है बधाई हो , है बधाई हो ,
हैप्पी बर्थडे टू यू…..
बरसाने मे धूम मची भारी।।

धन्य भयो वृषभानु को आँगन,
प्रकट भई श्यामा जग पावन,
शुभ मंगल तिथि आठे प्यारी,
आयो है जनमदिन लाली को,
बरसाने मे धूम मची भारी।।

सज गए महल अटारी गलिया,
मन उपवन की खिल गई कलिया,
मंगल गावे मिल ब्रजनारी,
आयो है जनमदिन लाली को,
बरसाने मे धूम मची भारी।।

बरस रहयो आनंद बरसाने,
चित्र विचित्र आये मंगल गाने,
मेरी लाडो पे जाये सब बलिहारी,
आयो है जनमदिन लाली को,
बरसाने में धूम मची भारी।।

बरसाने में धुन मची भारी,
आयो है जनमदिन लाली को,
है बधाई हो , है बधाई हो ,
हैप्पी बर्थडे टू यू…..
बरसाने मे धूम मची भारी।।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।