Current Date: 22 Jan, 2025

बैंकी बिहारी मुझे देना सहारा

- Rahul Choudhary


M:- बैंकी बिहारी मुझे देना सहारा
कही छुट जाए ना दामन तुम्हारा 
कोरस:- बैंकी बिहारी मुझे देना सहारा
कही छुट जाए ना दामन तुम्हारा 
बैंकी बिहारी मुझे देना सहारा
कही छुट जाए ना दामन तुम्हारा 
M:- हो.. बैंकी बिहारी मुझे देना सहारा
कही छुट जाए ना दामन तुम्हारा 
कोरस:- बैंकी बिहारी मुझे देना सहारा
कही छुट जाए ना दामन तुम्हारा 
M:- तेरे सिवा दिल मैं समाए ना कोई
कोरस:- तेरे सिवा दिल मैं समाए ना कोई
M:- तेरे सिवा दिल मैं समाए ना कोई
कोरस:- तेरे सिवा दिल मैं समाए ना कोई
M:- लगन का यह दीपक भुजाये ना कोई,
कोरस:- लगन का यह दीपक भुजाये ना कोई,
M:- ही मेरी कस्ती तू ही है किनारा
कोरस:- ही मेरी कस्ती तू ही है किनारा
M:- कही छुट जाए ना दामन तुम्हारा 
कोरस:- बैंकी बिहारी मुझे देना सहारा
कही छुट जाए ना दामन तुम्हारा 
M:- हो बैंकी बिहारी मुझे देना सहारा
कही छुट जाए ना दामन तुम्हारा 
कोरस:- हो बैंकी बिहारी मुझे देना सहारा
कही छुट जाए ना दामन तुम्हारा 
M:- तेरे रास्ते से हटाती है दुनिया
कोरस:- तेरे रास्ते से हटाती है दुनिया
M:- तेरे रास्ते से हटाती है दुनिया
कोरस:- तेरे रास्ते से हटाती है दुनिया
M:- इशारों से मुझको बुलाती है दुनिया
कोरस:- इशारों से मुझको बुलाती है दुनिया
M:- देखो ना हरगिज मैं दुनिया का इशारा
कोरस:- देखो ना हरगिज मैं दुनिया का इशारा
M:- कही छुट जाए ना दामन तुम्हारा
कोरस:- हो बैंकी बिहारी मुझे देना सहारा
कही छुट जाए ना दामन तुम्हारा 
M:- हो बैंकी बिहारी मुझे देना सहारा
कही छुट जाए ना दामन तुम्हारा 
कोरस:- हो बैंकी बिहारी मुझे देना सहारा
कही छुट जाए ना दामन तुम्हारा 
 M:- तेरे नाम का गान गाता रहू मैं
कोरस:- तेरे नाम का गान गाता रहू मैं
M:- तेरे नाम का गान गाता रहू मैं
कोरस:- तेरे नाम का गान गाता रहू मैं
M:- शुबह शाम तुमको रिझाता रहू मैं
कोरस:- शुबह शाम तुमको रिझाता रहू मैं
M:- शुबह शाम तुमको रिझाता रहू मैं
कोरस:- शुबह शाम तुमको रिझाता रहू मैं
M:- तेरा नाम मुजको है प्राणों से प्यारा
कोरस:- तेरा नाम मुजको है प्राणों से प्यारा
M:- कही छुट जाए ना दामन तुम्हारा 
कोरस:- कही छुट जाए ना दामन तुम्हारा 
कोरस:- हो बैंकी बिहारी मुझे देना सहारा
कही छुट जाए ना दामन तुम्हारा 
M:- हो बैंकी बिहारी मुझे देना सहारा
कही छुट जाए ना दामन तुम्हारा 
कोरस:- हो बैंकी बिहारी मुझे देना सहारा
कही छुट जाए ना दामन तुम्हारा 
M:- बड़ी भूल की जो मैं दुनिया मैं आया
कोरस:- बड़ी भूल की जो मैं दुनिया मैं आया
M:- मूल भी खोया और बेआज भी खोया
कोरस:- मूल भी खोया और बेआज भी खोया
M:- मूल भी खोया और बेआज भी खोया
कोरस:- मूल भी खोया और बेआज भी खोया
 M:- दुनिया मैं मुजको प्यारे भेजो ना दोबरा
कोरस:- दुनिया मैं मुजको प्यारे भेजो ना दोबरा
M:- कही छुट जाए ना दामन तुम्हारा ,
कोरस:- हो बैंकी बिहारी मुझे देना सहारा
कही छुट जाए ना दामन तुम्हारा 
M:- हो बैंकी बिहारी मुझे देना सहारा
कही छुट जाए ना दामन तुम्हारा 
कोरस:- हो बैंकी बिहारी मुझे देना सहारा
कही छुट जाए ना दामन तुम्हारा 
M:- हो बैंकी बिहारी मुझे देना सहारा
कही छुट जाए ना दामन तुम्हारा 
कोरस:- हो बैंकी बिहारी मुझे देना सहारा
कही छुट जाए ना दामन तुम्हारा 
M:- हो बैंकी बिहारी मुझे देना सहारा
कही छुट जाए ना दामन तुम्हारा 
कोरस:- हो बैंकी बिहारी मुझे देना सहारा
कही छुट जाए ना दामन तुम्हारा -3
M:- हो बैंकी बिहारी मुझे देना सहारा
कही छुट जाए ना दामन तुम्हारा  -2
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।