Current Date: 19 Dec, 2024

बालाजी सहारा है

- Tara Devi


बालाजी सहारा है ,मेरी आंखों का तारा है-2
 मेहंदीपुर में बैठे वो लगे जान से प्यारा है
 बालाजी सहारा है………………………..

दुख अपने सुनाऊं में , वो सबकी सुनता है 
बाला जी को अपने कहने दो अब मन की 
दिलदार हमारा है , भक्तों ने पुकारा है 
मेहंदीपुर में बैठा वो ……………….

मेरे दुख के दिनों में बाबा , मुझे दर पर बुलाते हो 
कहने की जरूरत क्या  , भव पार लगाते हो 
वह देख समझ लेता अखियन में जो धारा है 
मेहंदीपुर में बैठा वो …………………………….

मैंने जब भी पुकारा है , तूने दिया सहारा है 
जीने का मतलब तो , प्रभु बालाजी सहारा है 
अब चाहता दीवानों को , बता तेरा सहारा है
 मेहंदीपुर में बैठा वो………………………….
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।