Current Date: 18 Dec, 2024

बालाजी मुझको चाहिए प्यार तेरा

- Hariom Parashar, Anamika


बालाजी तेरी जग में चर्चा सच्चा है दरबार तेरा 
    मेरी भी सुन लो बालाजी मुझको चाहिए प्यार तेरा 
    बालाजी मुझको चाहिए प्यार तेरा मुझको चाहिए प्यार तेरा 
    मेरी भी सुन ले मेरे बाबा मुझको चाहिए प्यार तेरा
1.    लाखों करोड़ों पार तार दिए जिसको तेरा चस्का
     श्रद्धा से जो नमन करें तुम्हें काम उसका पक्का
     मेरा भी यह भाव समझना हो गए ना इनकार तेरा 
2.     दुनियादारी मतलब यारी यह मेरे समझ में आई 
    सबसे बढ़िया तुम्हें भजु में करते सदा सहाय 
    रोम-रोम मेरे बसा दे बालाजी दीदार तेरा 
3.     जैसे रमे हो राम रंग में ऐसे मुझे रमा लो
     हरि ओम पाराशर सब कुछ मिल जा जो बालाजी चाह लो 
    ज्ञान का दीप जला जगा हिर्दय में करता रहूं प्रचार तेरा 
    मेरी भी तो सुन लो बालाजी मुझको चाहिए 
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।