Current Date: 22 Jan, 2025

बालाजी कि गाडी

- Teja hans


भक्तो की लेने आये खबर बालाजी अपनी गाडी में 
बालाजी अपनी गाडी में ये अपनी स्पेशल गाडी में 
भक्तो की लेने आये खबर बालाजी अपनी गाडी में 
सज धज के सरकार चले भक्तो के तारणहार चले 
होकर के आज सवार चले बालाजी अपनी गाडी में 
भक्तो की लेने आये खबर बालाजी अपनी गाडी में 
आते है भगत चलके मेरे दर आज मैं भी चला भगतो के घर 
भगतो पे प्यार लुटाऊंगा जाकरके अपनी गाडी में 
भक्तो की लेने आये खबर बालाजी अपनी गाडी में 
बालाजी आज घर आएंगे हम राम नाम गुण गाएंगे
बालाजी बड़े मुस्कायेंगे आकर के अपनी गाडी में 
भक्तो की लेने आये खबर बालाजी अपनी गाडी में 
ये प्रेम भाव की गाडी है मेहंदीपुर से जो आती है 
बाबा मेहेर बरसायेंगे आकरके अपनी गाडी में 
भक्तो की लेने आये खबर बालाजी अपनी गाडी में
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।