Current Date: 21 Jan, 2025

हनुमान की पूजा से सब काम होता है,

- लखबीर सिंह लक्खा


हनुमान की पूजा से सब काम होता है,
इनके दर्शन से ही बिगडा हर काम होता है,
बजरंगी की पूजा से सब काम होता है॥


भजलो इन्हे मन से गुणगान करो इनका,
सिंदूर चढ़ा करके सम्मान करो इनका,
इनके दर आते दुर सभी अज्ञान होता है॥

ये लाल रंग चाहे लाली को अपनाये,
अपनी कृपा हरदम भक्तो पर बरसाये,
अरे इनके ही दर पर भक्तो का मान होता है॥


जहाँ राम कथा होती है वही बजरंगी रहते है,
श्री राम नाम का जाप सदा बजरंगी जपते है,
श्री राम चरण मे हरदम इनका ध्यान होता है॥


हनुमान की पूजा से सब काम होता है,
इनके दर्शन से ही बिगडा हर काम होता है,
बजरंगी की पूजा से सब काम होता है॥

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।