Current Date: 23 Dec, 2024

बजरंगी जी आओ

- Traditional


F:-        बजरंगी जी आओ हिन्दुओं को समझाओ -३
धर्म हिन्दू का सिखाने कर्म हिन्दू का बताने 
बाबा आ जाओ आ जाओ बजरंगी आ जाओ -२

नहीं एकता इनमे रही अब बिखरा हुआ परिवार है 
देखो जिसे भी नेता वही है हर कोई सरदार है 
बँट गया हिन्दू घट  गया हिन्दू -२,मिटने को तैयार है 
कल क्या होगा इनका  आ के इनको बतलाओ -२
धर्म हिन्दू का सिखाने कर्म हिन्दू का बताने 
बाबा आ जाओ आ जाओ बजरंगी आ जाओ -२

घटती जा रही है आबादी इनकी दुश्मन बढ़ता जा रहा 
उलझे है ये भाईचारे में झूठे इनकी समझ नहीं आ रहा 
रामायण की नारायण की दुश्मन हंसी उड़ा रहा -२
आँखों पे जो बं बाँधी आ के पट्टी हटाओ -२
धर्म हिन्दू का सिखाने कर्म हिन्दू का बताने 
बाबा आ जाओ आ जाओ बजरंगी आ जाओ -२

प्राचीन सबसे धर्म सनातन आज खड़ा है उस मोड़ पर 
अपने ही कर के अपनी बुराई जा रहे है घर को छोड़ कर 
वेदो से अपने ग्रंथो से अपने जा रहे है नाता तोड़ कर 
खतरे में है हिन्दू आओ आओ खतरे से बचाओ 
धर्म हिन्दू का सिखाने कर्म हिन्दू का बताने 
बाबा आ जाओ आ जाओ बजरंगी आ जाओ -२

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।