Current Date: 25 Dec, 2024

बजाओ मिलके ताली आयेगी शेरावाली

- Anjana Arya


।। बजाओ मिलकर ताली आएगी शेरावाली ।।

कोरस: अंबे मैया जय जगदंबे मैया-2
F: बजाओ मिलके ताली आएगी शेरावाली
कोरस: बजाओ मिलके ताली आएगी शेरावाली
F: आएगी शेरावाली मेरी मां जोता वाली
बजाओ मिलके ताली आएगी शेरावाली
कोरस: बजाओ मिलके ताली आएगी शेरावाली
आ... आ...

F:  कर के भक्तों से प्यार होके सिंह पे सवार
 मैया भक्तों के घर आज आएगी
कोरस: मैया भक्तों के घर आज आएगी
F: सबके दिल में उमंग मैया बच्चों के संग
 आज खुशियों की दौलत लुटाएगी
कोरस: आज खुशियों की दौलत लुटाएगी
F:  भरेगी झोली खाली मेरी मां शेरावाली
कोरस:भरेगी झोली खाली मेरी मां शेरावाली
F:  आएगी शेरावाली मेरी मां जोता वाली
बजाओ मिलके ताली आएगी शेरावाली
कोरस: बजाओ मिलके ताली आएगी शेरावाली
अंबे मैया जय जगदंबे मैया-2
F: : कहते वेद और पुराण मैया ममता की खान
मेरी मैया का कोई जवाब नहीं
कोरस: मेरी मैया का कोई जवाब नहीं
F: हम तो बच्चे नादान रखती सबका मां ध्यान
किसको क्या दे दे कोई हिसाब नहीं
कोरस: किसको क्या दे दे कोई हिसाब नहीं
F: बड़ी ही भोली भाली मेरी मां शेरावाली
कोरस: बड़ी ही भोली भाली मेरी मां शेरावाली
F:  आएगी शेरावाली मेरी मां जोता वाली
बजाओ मिलके ताली आएगी शेरावाली
कोरस: बजाओ मिलके  ताली आएगी शेरावाली
आ... आ...

F: साफ जिनका हो मन दिल में सच्ची लगन
मैया उनको ही दरस दिखाएगी
कोरस: मैया उनको ही दरस दिखाएगी
F: छोड़ दे छल कपट नाम मैया का रट
भीम सैन तेरी किस्मत बदल जाएगी
कोरस: भीम सैन तेरी किस्मत बदल जाएगी
F: सभी को देने वाली मेरी मां शेरावाली
कोरस: सभी को देने वाली मेरी मां शेरावाली
F: आएगी शेरावाली मेरी मां जोता वाली
बजाओ मिलके ताली आएगी शेरावाली
कोरस: बजाओ मिलके ताली आएगी शेरावाली-2

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।