Current Date: 23 Jan, 2025

बड़ी दूर से चलकर आया हूं (Badi Door Se Chalkar Aaya Hun)

- Pradeep Mishra


बड़ी दूर से चलकर आया हूं लिरिक्स हिंदी में (Badi Door Se Chalkar Aaya Hun Lyrics in Hindi)

बड़ी दूर से चलकर आया हूं मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए 

मेरे भोले तेरे दर्शन के लिए 

एक बेल पत्र में लाया हूं चरणों में तेरे अर्पण करने 

बड़ी दूर से चलकर आया हूं मेरे भोले तेरे दर्शन के लिए

ना हीरे मोती सोना है ना धन दौलत की झोली है

दो आंसू बचा कर लाया हूं पूजा तेरी करने के लिए बड़ी

 दूर से चलकर आया हूं मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए 

एक बेल पत्र में लाया हूं चरणों में तेरे अर्पण करने

मेरे बाबा  मेरी इच्छा नहीं अब यहां से वापस जाने की 

चरणों में जगह दे दो थोड़ी मुझे जीवन भर रहने के लिए

बड़ी दूर से चलकर आया हूं बाबा तेरे दर्शन के लिए

मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए 

एक बेलपत्र मै लाया हूं चरणों में तेरे अर्पण के लिए 

मेरे भोले तेरे दर्शन के लिए

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।