Current Date: 18 Jan, 2025

बधाई

- प्रिया पोद्दार


अर्जी सुनकर मेरी मैया,
घर में मेरे आई,
झूम झूम के नाचूं मैं तो,
बाटूँ आज बधाई,
नाचूँ झूम झूम के,
गाऊं झूम झूम के।।

तर्ज – माई नी माई।

सबसे पहले मैया रानी,
के मैं चरण धुलाऊँ,
माँ के पावों के कुमकुम को,
माथे अपने लगाऊं,
देख देख के जगदम्बे को,
अखियां भर भर आई,
झूम झूम के नाचूं मैं तो,
बाटूँ आज बधाई,
नाचूँ झूम झूम के,
गाऊं झूम झूम के।।

बिन दर्शन के मैया मेरा,
जीवन था अधुरा,
तेरे आने से मेरी मैया,
सपना हुआ है पूरा,
अपने गले लगाकर मुझको,
किरपा है बरसाई,
झूम झूम के नाचूं मैं तो,
बाटूँ आज बधाई,
नाचूँ झूम झूम के,
गाऊं झूम झूम के।।

छप्पन भोग छत्तीसो मेवा,
हाथों से खिलाऊँ,
मेहँदी लगाऊ चुनड़ी ओढाऊँ,
तेरा लाड़ लड़ाऊँ,
‘श्याम’ कहे इच्छा हुई पूरी,
माँ मेरी मनचाही,
झूम झूम के नाचूं मैं तो,
बाटूँ आज बधाई,
नाचूँ झूम झूम के,
गाऊं झूम झूम के।।

अर्जी सुनकर मेरी मैया,
घर में मेरे आई,
झूम झूम के नाचूं मैं तो,
बाटूँ आज बधाई,
नाचूँ झूम झूम के,
गाऊं झूम झूम के।।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।