F:- बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया क्या करे यशोदा मैया
बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया क्या करे यशोदा मैया
बड़ा नटखट है रे...............................................
F:- ढूंढे रे अंखिया उसे चहुँ और जाने कहाँ छुप गया नंद किशोर
ढूंढे रे अंखिया उसे चहुँ और जाने कहाँ छुप गया नंद किशोर
उड़ गया कैसे वैसे पुरवैया क्या करे यशोदा मैया मैया रे हा हा
बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया क्या करे यशोदा मैया
बड़ा नटखट है रे........................................................
F:- आ तोहे में गले से लगा लू लागे ना किसी की नजर मन में छुपा लू
आ तोहे में गले से लगा लू लागे ना किसी की नजर मन में छुपा लू
धुप जगत है रे धुप जगत है रे ममता है छैया क्या करे यशोदा मैया
बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया क्या करे यशोदा मैया
बड़ा नटखट है रे............................................................
F:- मेरा जीवन का तू एक ही सपना जो कोई देखे तोहे समझे वो अपना
मेरा जीवन का तू एक ही सपना जो कोई देखे तोहे समझे वो अपना
सबका है प्यारा हो सबका है प्यारा बंसी बजैया क्या करे यशोदा मैया हां
बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया क्या करे यशोदा मैया
मैया रे हाँ आ क्या करे यशोदा मैया
बड़ा नटखट है रे............................................................
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।