Current Date: 22 Dec, 2024

बाबा विश्वनाथ जी भोले शिव शंकर

- श्री देवेन्द्र जी महाराज


बाबा विश्वनाथ जी भोले शिव शंकर अविनाशी हैं!
शिवजी के त्रिशूल पे बस्ती पावन नगरी काशी है!
बाबा विश्वनाथ जी भोले शिव शंकर अविनाशी हैं!
शिवजी के त्रिशूल पे बस्ती पावन नगरी काशी है!
हर-हर करती गंगा मैया हो....!
हर हर करती गंगा मैया करती है गुणगान! काशी नगरी महान!
शिव भोले महान! काशी नगरी महान! शिव भोले महान! 

भैरव बाबा की सजी कोतवाली! करते हैं अपने भक्तों की रखवाली!
भैरव बाबा की सजी कोतवाली! करते हैं अपने भक्तों की रखवाली!
शिवजी की पूजा करो काशी आके! मां अन्नपूर्णा भरेगी झोली खाली!
शिव की भक्ति से खुश होते हो.....!
शिव की भक्ति से खुश है संकट मोचन हनुमान! काशी नगरी महान शिव भोले महान -2! 

शीतला घाट पे शीतला मैया शिव भक्तों की करे प्यार नैया -2!
दुर्गा कुंड की दुर्गा भवानी हर लेती है सारे कष्ट बलैया! बारह ज्योतिर्लिंगों में भी हो....!
बारह ज्योतिर्लिंगों में भी यह पावन स्थान! काशी नगरी महान शिव भोले महान -2!
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।