Current Date: 18 Jan, 2025

बाबा तुमसा दयालु

- संजय मित्तल जी।


बाबा तुमसा दयालु,
देव दुजा नहीं है,
बदल देता तु किस्मत,
बात झुटी नही है,
बाबा तुमसा दयालु,
देव दुजा नही है,
बदल देता तु किस्मत,
बात झुटी नही है,
बाबा तुमसा दयालु।।

तर्ज – चाँद आहें भरेगा।

लोग कहते है बाबा,
द्वार तेरा निराला,
शरण जो तेरी आया,
उसको तुमने सम्भाला,
देवता इस जहा में,
कोई तुमसा नही है,
बदल देता तु किस्मत,
बात झुटी नही है,
बाबा तुमसा दयालु।।

क्या ये दरबार तेरा,
पहले जैसा नहीं है,
क्या तु दीनों के खातिर,
देव वैसा नहीं है,
टूटी उम्मीद मेरी,
नाव टुटी हुई है,
बदल देता तु किस्मत,
बात झुटी नही है,
बाबा तुमसा दयालु।।

हमारा काम होगा,
तुम्हारा नाम होगा,
अगर डुबेगी नैया,
नाम बदनाम होगा,
हमारा काम होगा,
तुम्हारा नाम होगा,
अगर तारोगे नैया,
नाम सरनाम होगा,
कहता ‘बनवारी’ जो भी,
बात बिलकुल सही है,
बदल देता तु किस्मत,
बात झुटी नही है,
बाबा तुमसा दयालु।।

बाबा तुमसा दयालु,
देव दुजा नहीं है,
बदल देता तु किस्मत,
बात झुटी नही है,
बाबा तुमसा दयालु,
देव दुजा नही है,
बदल देता तु किस्मत,
बात झुटी नही है,
बाबा तुमसा दयालु।।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।