Current Date: 19 Jan, 2025

बाबा तेरा मेरा रिश्ता पुराना है

- रवि बेरीवाल


M:-बाबा तेरा मेरा रिश्ता पुराना है- 2,

               कैसे मुझको छोड़ा तुमसे ये दिवाना है

               सांवरे रख ले मुझे सांवरे- 2

कोरस:- सांवरे रख ले मुझे सांवरे- 2

M:-बाबा तेरा मेरा रिश्ता पुराना है-2,

           कैसे मुझको छोड़ा तुमसे ये दिवाना है

           सांवरे रख ले मुझे सांवरे- 2

            है जब से जन्म लिया तुझको अपनाया है

            तुझसे मिलने खातिर हर दिन ये बिताया है-2

           आएगा तू एक दिन मेरे दिल ने माना है-2,

           नही हम से रूठना कह रहा दिवाना है

कोरस:- सांवरे रख ले मुझे सांवरे–3

M:-माना मै पापी हूँ माना मै अधर्मीहूँ तेरी

           माया का बाबा मै भी एक कर्मी हूँ-2

           जो भेजा कलयुग मे वो साथ निभाना है-2,

           नही हम से रूठना कह रहा दिवाना है

कोरस:- सांवरे रख ले मुझे सांवरे-4

M:-तूने छोड़ा जो बाबा मै जो नही पाऊँगा तेरा नाम  

            ले ले कर कुछ तो कर जाऊँगा-2

           जो भूल हुई मुझ से तो माफ भी करना है-2,

          नही हम से रूठना कह रहा दिवाना है

कोरस:- सांवरे रख ले मुझे सांवरे-4

M:-करता हूँ एक वादा तुझको ना भूलाऊँगा ये

           जीवन पूरा मै सेवा मे बिताऊँगा-2

           रहना तू संग मेरे तूझे साथ निभाना है-2,

          नही हम से रूठना कह रहा दिवाना है

कोरस:- सांवरे रख ले मुझे सांवरे-4

M:-बाबा तेरा मेरा रिश्ता पुराना है-2,

       कैसे मुझको छोड़ा तुमसे ये दिवाना है

        सांवरे रख ले मुझे सांवरे- 2

कोरस:- सांवरे रख ले मुझे सांवरे-4

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।