M:- जब भगवान कृपा करता है तो बंदा समझता है
वो जो बोले ठीक है पर ऐसा होता नहीं है
M:- यहाँ कोई नहीं सुनता है तुझे तेरे नाम की वजह से
कोरस :- यहाँ कोई नहीं सुनता है तुझे तेरे नाम की वजह से
M:- यहाँ कोई नहीं सुनता है तुझे तेरे नाम की वजह से
कोरस :- यहाँ कोई नहीं सुनता है तुझे तेरे नाम की वजह से
M:- तेरे हर झूठ पे ताली बाजे
तेरे हर झूठ पे ताली बाजे बाबा श्याम की वजह से
कोरस :- तेरे हर झूठ पे ताली बाजे बाबा श्याम की वजह से
M:- तेरे हर झूठ पे ताली बाजे बाबा श्याम की वजह से
कोरस :- तेरे हर झूठ पे ताली बाजे बाबा श्याम की वजह से
M:- भीड़ लगी है भारी खाटूधाम के वजह से
कोरस :- भीड़ लगी है भारी खाटूधाम के वजह से
M:- तेरे हर झूठ पे ताली बाजे बाबा श्याम की वजह से
कोरस :- तेरे हर झूठ पे ताली बाजे बाबा श्याम की वजह से
M:- तेरे हर झूठ पे ताली बाजे बाबा श्याम की वजह से
कोरस :- तेरे हर झूठ पे ताली बाजे बाबा श्याम की वजह से
जय जय श्री श्याम जय जय श्री श्याम
१
M:- बहुत हुई है बंदे तेरी मनमानियां
कोरस :- तेरी मनमानियां तेरी मनमानियां
M:- झूठे है किस्से तेरे झूठी है कहानियां
कोरस :- झूठी है कहानियां झूठी है कहानियां
M:- ओ रुकते प्रेमी श्याम के इंतजाम की वजह से
कोरस :- रुकते प्रेमी श्याम के इंतजाम की वजह से
M:- ओ रुकते प्रेमी श्याम के इंतजाम की वजह से
कोरस :- रुकते प्रेमी श्याम के इंतजाम की वजह से
M:- तेरे हर झूठ पे ताली बाजे बाबा श्याम की वजह से
कोरस :- तेरे हर झूठ पे ताली बाजे बाबा श्याम की वजह से
M:- तेरे हर झूठ पे ताली बाजे बाबा श्याम की वजह से
कोरस :- तेरे हर झूठ पे ताली बाजे बाबा श्याम की वजह से
२
M:- बढ़ रही इनायत ऐसी करता है सांवरा
कोरस :- करता है सांवरा करता है सांवरा
M:- आज बन ग्यानी देखो कल तक था बांवरा
कोरस :- कल तक था बांवरा कल तक था बांवरा
M:- सेवा में आना कानी करता दाम की वजह से
कोरस :- सेवा में आना कानी करता दाम की वजह से
M:- सेवा में आना कानी करता दाम की वजह से
कोरस :- सेवा में आना कानी करता दाम की वजह से
M:- तेरे हर झूठ पे ताली बाजे बाबा श्याम श्याम श्याम
कोरस :- तेरे हर झूठ पे ताली बाजे बाबा श्याम की वजह से
M:- तेरे हर झूठ पे ताली बाजे बाबा श्याम की वजह से
कोरस :- तेरे हर झूठ पे ताली बाजे बाबा श्याम की वजह से
जय जय श्री श्याम जय जय श्री श्याम
३
M:- श्याम धणी का प्यारे सच्चा दरबार है
कोरस :- सच्चा दरबार है सच्चा दरबार है
M:- शरण में जो आये सागर भव सिंधु पार है
कोरस :- भव सिंधु पार है भव सिंधु पार है
M:- कदर नहीं है तैनू तेरे काम के वजह से
कोरस :- कोई कदर नहीं है तैनू तेरे काम के वजह से
M:- हा कदर नहीं है तैनू तेरे काम के वजह से
कोरस :- कोई कदर नहीं है तैनू तेरे काम के वजह से
M:- तेरे हर झूठ पे ताली बाजे बाबा श्याम की वजह से
कोरस :- तेरे हर झूठ पे ताली बाजे बाबा श्याम की वजह से
M:- तेरे हर झूठ पे ताली बाजे बाबा श्याम की वजह से
कोरस :- तेरे हर झूठ पे ताली बाजे बाबा श्याम की वजह से
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।