Current Date: 20 Jan, 2025

बाबा मैं हर जन्म

- Krishna Pradhan


|| बाबा मैं हर जन्म ||

M:- बाबा में हर जन्म तेरा ही दास बनो -2
तेरी चौखट की सेवा -2 बाबा दिन रात करू
कोरस:- बाबा में हर जन्म तेरा ही दास बनो -2

M:- हर हारा हुआ प्राणी जब तुझको पुकारेगा
तेरे उल्क जताने को तू दौड़ा आएगा
हर हारा हुआ प्राणी जब तुझको पुकारेगा
तेरे उल्क जताने को तू दौड़ा आएगा
ना छाले पड़े तुझको -2 पैरों की जूती बनी
कोरस:- बाबा में हर जन्म तेरा ही दास बनो -2

M:- बाबा जब सज धज कर लीले पर विराजे गा
दरबार में हर प्रेमी बस तुझको निहारेगा
बाबा जब सज धज कर लीले पर विराजे गा
दरबार में हर प्रेमी बस तुझको निहारेगा
पसंद जो तुझको -2, मैं वह को साथ बनू
कोरस:- बाबा में हर जन्म तेरा ही दास बनो -2

M:- हर सांझ सवेरे में तुझे भोग लगाऊंगा
अगर थक जाएगा तू तेरे चरण दबाऊंगा
हर सांझ सवेरे में तुझे भोग लगाऊंगा
अगर थक जाएगा तू तेरे चरण दबाऊंगा
चलाए कृष्णा तू चलाए सत्य से तू मैं वैसे ही चलूं
कोरस:- बाबा में हर जन्म तेरा ही दास बनो -2
M:- तेरी चौखट की सेवा -2 बाबा दिन रात करू
कोरस:- बाबा में हर जन्म तेरा ही दास बनो -3

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।