बाबा कैसा लगे आज ,जैसे चौधरी का चांद -2
बाबा तेरे रूप ने तो जाड़ा कर दिया, -2
ओ मेहंदीपुर के धाम दे उजाला कर दिया -3
ओ फडे का केसरिया तेरे तन पे है काला -2
कल मैं सजाए तेरे मोतियाने माला -2
फडे का केसरिया तेरे तन पे है काला
कल मैं सजाए तेरे मोतियाने माला
है किसने सिंगार तेरा लाला कर दिया -2
ओ मेहंदीपुर के धाम दे उजाला कर दिया
बाबा मेहंदीपुर के धाम दे उजाला कर दिया
राम के दीवाने तेरा न्यारा ही नूर है -2
हो तन पे सजाया तूने प्यार का सिंदूर है -2
राम के दीवाने तेरा न्यारा ही नूर है -2
तन पे सजाया तूने प्यार का सिंदूर है
राम के तो प्यार ने मतवाला कर दिया -2
ओ मेहंदीपुर के धाम दे उजाला कर दिया
बाबा मेहंदीपुर के धाम दे उजाला कर दिया
होली हो दिवाली हो चाहे हो दशहरा -2
हो बाबा तेरे ध्यान में तो मेला लागे तेरा -2
होली हो दिवाली हो चाहे हो दशहरा
हो बाबा तेरे ध्यान में तो मेला लागे तेरा
हर दिल तूने चाहने वाला कर दिया -2
मेहंदीपुर के धाम दे उजाला कर दिया -2 बाबा
तेरा तो दीवाना बना बाबा मनवीर है-2
राज में ही कि तू ही बाबा तकदीर है -2
तेरा तो दीवाना बना बाबा मनवीर है-2
राज में ही कि तू ही बाबा तकदीर है
राजू का तूने बोल बाला कर दिया
हनसा का तूने बोल बाला कर दिया
मेहंदीपुर के धाम दे उजाला कर दिया -3
तुसी मेहंदीपुर के धाम दे उजाला कर दिया
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।