Current Date: 29 Dec, 2024

बाबा दबंग बाबा दबंग लड़का

- Raju Hans


बाबा दबंग बाबा दबंग लड़का है भूतों से जंग-2
उन भूतड़ो को सीधा करें-2  जिनसे यह दुनिया है दंग
 बाबा दबंग बाबा दबंग लड़का है भूतों से जंग
 यह मेहंदीपुर का दरबार है बाला जी की यहां सरकार है-2
 भैरोनाथ का धूड़ा यहां -2और प्रेत राजा है संग
 बाबा दबंग बाबा दबंग लड़का है भूतों से जंग
 ओ भक्तों की जब यहां अर्जी लगे फिर बालाजी की मर्जी चले-2
 पेशी पे फिर तो पेशी लगे-2 बाबा का ऐसा है दंग
 बाबा दबंग बाबा दबंग लड़का है भूतों से जंग
 भक्तों को मिलती भगति यहां संकट को मिलती मुक्ति यहां-2
 वे भूतड़े तो बनते हैं दूध-2 जिन पर चढ़े राम रंग
 बाबा दबंग बाबा दबंग लड़का है भूतों से जंग
 अरुण कपूर तो घायल हुआ राजू बाबा का पागल हुआ-2
 राजीव मेहरबी अब क्या करें- 2 बाबा बसे मेरे अंग
 बाबा दबंग बाबा दबंग लड़का है भूतों से जंग-2
उन भूतड़ो को सीधा करें-2  जिनसे यह दुनिया है दंग
 बाबा दबंग बाबा दबंग लड़का है भूतों से जंग-3
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।