Current Date: 22 Dec, 2024

बाबा बूढ़ानाथ मंदिर, बिहार (Baba Burhanath Mandir, Bihar)

- The Lekh


बाबा बूढ़ानाथ मंदिर, बिहार

इस मंदिर में भगवान शंकर माता पार्वती एवं शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा आदि की प्राचीन प्रतिमा स्थापित है।आस्था का अमूल्य धरोहर है बाबा बूढ़ानाथ मंदिर। इसकी गौरव गाथा अति प्राचीन है। अंग कर धरती पर पतित पावनी गंगा के किनारे अवस्थित यह मंदिर श्रद्धालुओं की नजर में विश्वविख्यात है।

त्रिप्रयार श्री राम मंदिर

ऐतिहासिक पृष्ठभूमि

बक्सर से ताड़का सुर का वध करने के बाद वशिष्ठ मुनी अपने शिष्य राम और लक्ष्मण के साथ भागलपुर आए थे। उसी समय त्रेता युग में उन्होंने बाबा बूढ़ानाथ मंदिर की स्थापना कर शिवलिंग की पूजा-अर्चना की थी। शिव पुराण के द्वादश अध्याय में भी इस बात का उल्लेख है। इसी मंदिर के नाम से ही यहां के मोहल्ले का भी बूढ़ानाथ है।

भगवान श्री राम जी के 9 सबसे प्रसिद्ध मंदिर

पहले बाल वृद्ध के नाम से भी था प्रचलित

महाशिवपुराण के चतुर्थ कोटि रुद्र संहिता द्वितीय अध्याय में इन्हें काशी नामक शिवपुरी स्थित गंगा तट कृति बासेश्वर जैसे शिवलिंग की आभा स्वरूप ही स्थापित बताया गया है। जिसके स्वरूप बालवृद्ध है। बालवृद्ध का ही नाम कालांतर में वृद्धेश्वरनाथ और बूढ़ानाथ हो गया। गुरु वशिष्ठ राजा दशरथ के राजगुरु थे। गुरु वशिष्ठ का चंपापुरी के निकटवर्ती गंगा पर पड़ाव आश्रम रहा था। इसी दौरान उन्होंने इस मंदिर की स्थापना की थी

हनुमान जी के 10 सबसे प्रसिद्ध मंदिर

मंदिर में है कई प्राचीन मूर्तियां

इस मंदिर में भगवान शंकर, माता पार्वती एवं शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा आदि की प्राचीन प्रतिमा स्थापित है। इतिहासकारों की माने तो यहां शिव-पार्वती का पूजा अर्चना करने स्वतंत्रता सेनानी तिलकामांझी भी आते थे।

Baba Burhanath Mandir, Bihar

Ancient idols of Lord Shankar, Mata Parvati and Shakti Swaroopa Maa Durga etc. are installed in this temple. Baba Budhanath Temple is an invaluable heritage of faith. Its glory story is very ancient. This temple, located on the banks of the Ganges, which has fallen on the earth, is world famous in the eyes of the devotees.

Triprayar Shri Ram Mandir

Historical background

After killing Tadka Sur from Buxar, Vashishtha Muni came to Bhagalpur with his disciples Ram and Lakshman. At the same time, in the Treta Yuga, he established the Baba Budhanath temple and worshiped the Shivling. This thing is also mentioned in the twelfth chapter of Shiva Purana. Budhanath of the locality is also named after this temple.

Bhagwan Shree Ram Ji Ke 9 Sabse Prasiddh Mandir

Earlier it was also known as Bal Vridha

In Mahashivpuran's Fourth Koti Rudra Sanhita II chapter, he has been described as the aura of Shivling like Kriti Baseshwar situated on the banks of Ganges, situated in Shivpuri named Kashi. Whose form is childish. The name of Balvridh itself became Vriddheshwarnath and Budhanath in the course of time. Guru Vashishtha was the Rajguru of King Dasaratha. Guru Vashishtha's halt on the Ganges near Champapuri was an ashram. During this time he had established this temple.

Hanuman Ji Ke 10 Sabse Prasiddh Mandir

There are many ancient idols in the temple

Ancient idols of Lord Shankar, Mother Parvati and Shakti Swaroopa Mother Durga etc. are installed in this temple. According to historians, freedom fighter Tilkamanjhi also used to come here to offer prayers to Shiva-Parvati.

अन्य लेख :-

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।